धमतरी: धमतरी में खाद्य एवं पेय पदार्थों को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अलर्ट मोड पर है. प्रशासन की टीम लगातार होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, डेयरी और ट्रेडर्स में दबिश दे रही है. इसी के चलते धमतरी शहर की दो जगहों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी में पनीर और दही का सैम्पल लिया गया है. कहीं यह सामान नकली तो नहीं है, इसकी जांच की जा रही है.
पहली कार्रवाई: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि धमतरी शहर के घड़ी चौक में अंकित ट्रेडर्स के यहां पर छापेमारी की है. विभाग की टीम ने दुकान का बारीकी से निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान पैकेट पनीर का नमूना लिया गया है. इसमें फर्म का एड्रेस नहीं है. इसके अलावा फर्म का लाइसेंस भी नहीं है. सैंपल लेकर रायपुर प्रयोगशाला भेजा गया है.
दूसरी कार्रवाई: बस स्टैंड स्थित ओम डेयरी में भी दबिश दी गई, जहां पर डेयरी में गंदगी का आलम देखने को मिला है. पनीर और दही का सैंपल लेकर प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है.
दोनों जगहों से सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया. रिपोर्ट आने पर दोनों संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी जगहों में बरसाती मौसम को देखते हुए प्रतिष्ठानों में साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया है: फनेश्वर पिथौरा, निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, धमतरी
बरसात के मौसम के मद्देनजर एक्शन: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लगातार कार्रवाई की जा रही है और साफ सफाई के निर्देश दिए जा रहे हैं. आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए खाद्य एवं पेय पदार्थों को लेकर विशेष यह कार्रवाई की जा रही है.