रायपुर : रायपुर के तेलीबांधा पुलिस ने बुधवार को हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर के घर की तलाशी ली. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर फरार हो गया. तेलीबांधा थाने में दर्ज मामले के आधार पर पुलिस कोर्ट से हिस्ट्रीशीटर के घर की तलाशी के लिए सर्च वारंट लेके पहुंची थी. पुलिस को तलाशी में पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात और नकदी 35 लाख 10 हजार 300 रूपए के साथ ही महंगी गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिले. रेड की इस कार्रवाई में पुरानी बस्ती तेलीबांधा थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है.
अवैध संपत्ति और नकदी जब्त : सिटी एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर का घर भाटागांव स्थित साईं विला मकान में पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद तलाशी के दौरान पुलिस को नकदी रकम सोने चांदी के जेवरात और फोर व्हीलर गाड़ियों के अलावा महंगी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किया. पुलिस की तलाशी में सोने चांदी और नकदी रकम के अलावा एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं.

हिस्ट्री शीटर के घर से मिले अवैध हथियार :रायपुर पुलिस को हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की काफी दिनों से तलाश थी. रेड की कार्यवाही के दौरान पुलिस की भनक लगते ही हिस्ट्रीशीटर मौका पाकर फरार हो गया. हिस्ट्रीशीटर की घर की तलाशी के दौरान पुलिस को नकदी रकम 35 लाख 10 हजार 300 रुपए के साथ ही 734 ग्राम सोने के जेवर, 125 ग्राम चांदी के जेवर और चार पहिया वाहन में थार,बीएमडब्लू, ब्रेजा, कई बैंकों के एटीएम, पासबुक, स्टैंप पेपर, जमीन से संबंधित दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन, 5 लोहे के तलवार, एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस जैसी चीजें बरामद हुई.
कंपनी के कर्मचारी ही निकले लूट के मास्टरमाइंड, स्कूटी समेत नौ लाख लेकर हुए थे फरार
रेत खदान गड्ढे में गिरी बच्ची बाल बाल बची, धमतरी कलेक्ट्रेट पहुंच गया पिता
कार में कैविटी और फर्जी गेटपास से भिलाई स्टील प्लांट में चोरी, चार और आरोपी गिरफ्तार