रांचीः झारखंड सरकार के प्रयास से वर्षों से बंद पड़ी रांची स्थित कांके की राजकीय बेकन फैक्ट्री के पुनर्जीवन की उम्मीदें फिर से प्रबल हो गई हैं. हाल ही में हैदराबाद स्थित नेशनल मीट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनएमआरआई) की विशेषज्ञ टीम ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इसे दोबारा शुरू करने की दिशा में सकारात्मक रिपोर्ट दी है.
इस फैक्ट्री को चालू कराने के लिए झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अप्रैल माह में अपने हैदराबाद दौरे के दौरान एनएमआरआई के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की थी. उसी कड़ी में संस्थान से आए डॉ. एम. मुत्थु कुमार और डॉ. योगेश पी. गोडकर ने फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण किया और तकनीकी आकलन प्रस्तुत किया.
इस निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री का स्लॉटर सेक्शन 70 से 80 प्रतिशत तक ठीक हालत में है. जिसे न्यूनतम मरम्मत और संसाधनों से चालू किया जा सकता है. इसके अलावा मशीन रहित संचालन और प्रशिक्षण केंद्र के रूप में भी इसका उपयोग किया जा सकता है.

टीम ने सुझाव दिया कि प्रशिक्षुओं को स्किल डेवलपमेंट के तहत तैयार करने के लिए यहां प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जा सकती है, जिससे लगभग 100 लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. फैक्ट्री के जीएम डॉ. सनत पंडित, रीजनल डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार और डॉ. नीरज वर्मा भी इस निरीक्षण दौरे में हैदराबाद टीम के साथ शामिल रहे. टीम ने बताया कि भविष्य में हैदराबाद से तकनीकी विशेषज्ञों की एक और टीम भेजी जाएगी जो फैक्टरी के अन्य सेक्शनों की भी बारीकी से जांच करेगी और एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करेगी.
बेकन फैक्ट्री का निरीक्षण करने के बाद टीम ने राज्य की कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से भी शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्री को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दी और बताया कि बेकन फैक्टरी को पुनर्जीवित करने की शत-प्रतिशत संभावना है. यह रिपोर्ट अगले एक सप्ताह में विभाग को सौंप दी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने टीम का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य में पशुपालन एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में रोजगार और कौशल विकास की अपार संभावनाएं हैं. फैक्ट्री के पुनरुद्धार से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि इससे राज्य के आर्थिक ढांचे को भी मजबूती मिलेगी.
इस मुलाकात के दौरान कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के विशेष सचिव प्रदीप हजारी भी उपस्थित रहे. विभाग द्वारा जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर कार्य योजना तैयार कर बेकन फैक्टरी को चरणबद्ध तरीके से दोबारा शुरू करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रांची में बंद पड़ी बेकन फैक्टरी फिर से चालू होने की उम्मीद, एनएमआरसी के अधिकारियों संग मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया मशवरा
इसे भी पढे़ं- Bacon Factory Ranchi: कभी देश-विदेश में बजता था डंका, अब कहते हैं वेतन फैक्ट्री!