रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में 10 डिसमिल जमीन तक के लंबित म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन की कवायद का असर दिखने लगा है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की पहल पर 7 दिन के भीतर दूसरी बार रांची जिला के छह अंचलों में कैंप लगाकर 10 डिसमिल जमीन से जुड़े म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन किया गया. कुल 5461 मामलों में से 1841 को स्वीकृत किया गया, जबकि 2008 मामले अस्वीकृत किए गए. जिसमें शहर अंचल में 896 में से 346, नामकुम में 1721 में से 484, कांके में 1347 में से 486, रातू में 922 में से 277, ओरमांझी में 366 में से 180 और मांडर अंचल में 209 में से 68 मामले स्वीकृत किए गए.
डीसी पहुंचे कांके अंचल कार्यालय
डीसी खुद कांके अंचल पहुंचे. जबकि शहर अंचल, ओरमांझी, मांडर, नामकुम और रातू में वरीय पदाधिकारियों ने आवेदकों को करेक्शन स्लिप दिया. कैंप में जिनके आवेदन अस्वीकृत हुए हैं उनके लिए रिजेक्शन काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आवेदक जान सकें कि किस कारण उनके आवेदन को अस्वीकृत किया गया.
2 फरवरी को भी विभिन्न अंचलों में लगा था कैंप
आपको बता दें कि 2 फरवरी को बड़गाईं, अनगड़ा, अरगोड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, ईटकी और नगड़ी में दाखिल-खारिज से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए कैंप लगाया गया था. उस दौरान रांची के डीसी खुद बड़गाईं अंचल पहुंचे थे. उनकी पहल पर 10 डिसमिल तक के बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के लंबित म्यूटेशन के मामलों की सूची तैयार की गई थी. सभी अंचलों को 14.01.2025 तक के लंबित 10 डिसमिल के ऐसे मामलों की सीआई और कर्मचारी स्तर से निर्धारित तिथि को वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद कैंप मोड में सभी वेरीफाई मामलों को स्वीकृत करते हुए आवेदकों को शुद्धि पत्र प्रदान किया जा रहा है.
अंचल कार्यालय में बिचौलिया दिखे तो करें फोन
रांची डीसी ने आम लोगों से अपील की है कि अगर अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखे तो फौरन स्थानीय थाना या पीसीआर को सूचित करें. इसके अलावा जन शिकायत के लिए जारी किए व्हाट्सएप नंबर 'अबुआ साथी 9430328080 ' पर भी सूचना दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-