पाकुड़: प्रवर्तन निदेशालय की टीम घंटों छापेमारी के बाद वापस लौट गई. एसडीपीआई कार्यालय में छापेमारी के दौरान ईडी टीम के अधिकारियों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख से भी घंटों पूछताछ की और कार्यालय से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गए.
जानकारी देते हुए एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख ने पत्रकारों को बताया कि दिल्ली से आई ईडी टीम के अधिकारी छापेमारी के दौरान तीन दस्तावेज अपने साथ ले गए हैं, जिसके बारे में अभी हम नहीं बता सकते.
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने पार्टी फंड के बारे में पूछताछ की और मेरे द्वारा दिए गए जवाब से अधिकारी संतुष्ट हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एसडीपीआई के देश में बढ़ते प्रभाव को देखकर केंद्र सरकार चिंतित है और इसे बेवजह परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद से परेशान करने का काम कर रही है.
हंजेला शेख ने बताया कि हमारे नेता एमके फैजी को गिरफ्तार कर एसडीपीआई का अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एसडीपीआई एक राजनीतिक पार्टी है और ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है जो देश के खिलाफ हो. उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान का सम्मान करते हुए देश के दबे-कुचले लोगों की आवाज बनने और उन्हें जनता के बीच पेश करने के लिए संवैधानिक तरीके से काम करती है.
यह भी पढ़ें:
पाकुड़ में एसडीपीआई के कार्यालय में ईडी की टीम ने मारा छापा, मचा हड़कंप