ETV Bharat / state

बेगूसराय निवासी युवक के खाते में 450 करोड़! सूचना मिलते ही पहुंची ED, 10 घंटे तक छापेमारी - ED RAIDS

बेगूसराय के युवक के खाते में 450 करोड़ रुपये हवाला के आने की सूचना पर ED की पटना टीम 10 घंटे तक छापेमारी

ED raids in Begusarai
बेगूसराय में ईडी की छापेमारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 4, 2025 at 12:50 PM IST

Updated : June 4, 2025 at 1:03 PM IST

3 Min Read

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय ईडी ने छापेमारी की. मंगलवार को मंसूरचक थाना क्षेत्र स्थित समसा गांव निवासी युवक के खाते में हवाले के 450 करोड़ आने की सूचना मिली थी. ईडी की टीम वार्ड नंबर-13 में पंकज ठाकुर के बेटे अविनाश ठाकुर और झप्पू साह के बेटे रजनीश कुमार उर्फ राजा के घर पहुंची और छापेमारी की.

10 घंटे 30 मिनट तक छापेमारी: दोनों युवकों और उसके परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही सभी कागजात खंगाले गए. शाम 6 बजकर 15 मिनट पर यानी 10 घंटे 30 मिनट बाद टीम अविनाश और रजनीश का मोबाइल, अविनाश की मां का पासबुक और आधारकार्ड अपने साथ ले गई.

ED raids in Begusarai
बेगूसराय ईडी ने छापेमारी (ETV Bharat)

नौकरी छोड़ घर रहते थे: ED टीम का नेतृत्व पटना जोनल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार कर रहे थे. जानकारी के अनुसार अविनाश कुमार और रजनीश कुमार उर्फ राजा पहले फ्लिपकार्ट में काम करते थे. अविनाश के सिलीगुड़ी में रहने वाला एक रिश्तेदार दुबई में रहता था. पिछले साल अविनाश और रजनीश ने फ्लिपकार्ट में नौकरी छोड़ दी और गांव के लोगों को बताया कि हमने दूसरा काम शुरू कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर तक लिंक: ये लोग विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते थे और अपने जान-पहचान को भी प्रलोभन देकर खाता खुलवाते थे. खाता में अपना नया मोबाइल का नंबर देते थे. उसी खाते में बड़े पैमाने पर पैसा आता था. पैसा निकासी करने के बाद यह लोग खाता बंद कर देते थे और सिम भी तोड़ देते थे. चर्चा है कि इन दोनों ने कई बार दिल्ली और पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की यात्रा की.

ED raids in Begusarai
बेगूसराय ईडी ने छापेमारी (ETV Bharat)

हवाला के 450 करोड़ आने की सूचना: ईडी को सूचना मिली थी कि विदेश से हवाला के माध्यम से करीब 450 करोड़ रुपए आए हैं, जिसकी निकासी की गयी. अभी देश में हाल में हुई घटनाओं को लेकर जांच एजेंसी जब सक्रिय हुई. रिश्तेदार की भी गतिविधि संदिग्ध पाई गई. इसके बाद आज जांच एजेंसी की दो टीम मंगलवार को अविनाश और रजनीश उर्फ राजा के घर पर छापेमारी करने पहुंची.

एक टीम अविनाश के रिश्तेदार के सिलीगुड़ी स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारी या पुलिस को भी नजदीक नहीं जाने दिया गया. पूरी सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के जिम्मे थी.

नौकरी छोड़ने के बाद भी लग्जीरियस लाइफ: चर्चा है कि पंकज ठाकुर का इकलौता बेटा अविनाश काफी लग्जीरियस लाइफ जीता है. झप्पू साह का बेटा रजनीश कुमार उर्फ राजा भी काफी शौकीन है. हाल फिलहाल उसने घर भी बनाया था. दोनों गांव में स्टेटस मेंटेन करते थे तो पूछने पर कहते थे कि बड़ी कंपनी में नौकरी मिल गई है. अच्छी सैलरी है, एक्स्ट्रा इनकम भी अच्छा खासा हो रहा है.

फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव के लोग भी अधिक कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. फिलहाल इस मामले का किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है. बयान सामने आने के बाद ही इस पुरे मामले की सही स्थित की जानकारी लोगों को लग पाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड वनभूमि घोटाले में ED की रेड, बांका में राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय ईडी ने छापेमारी की. मंगलवार को मंसूरचक थाना क्षेत्र स्थित समसा गांव निवासी युवक के खाते में हवाले के 450 करोड़ आने की सूचना मिली थी. ईडी की टीम वार्ड नंबर-13 में पंकज ठाकुर के बेटे अविनाश ठाकुर और झप्पू साह के बेटे रजनीश कुमार उर्फ राजा के घर पहुंची और छापेमारी की.

10 घंटे 30 मिनट तक छापेमारी: दोनों युवकों और उसके परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही सभी कागजात खंगाले गए. शाम 6 बजकर 15 मिनट पर यानी 10 घंटे 30 मिनट बाद टीम अविनाश और रजनीश का मोबाइल, अविनाश की मां का पासबुक और आधारकार्ड अपने साथ ले गई.

ED raids in Begusarai
बेगूसराय ईडी ने छापेमारी (ETV Bharat)

नौकरी छोड़ घर रहते थे: ED टीम का नेतृत्व पटना जोनल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार कर रहे थे. जानकारी के अनुसार अविनाश कुमार और रजनीश कुमार उर्फ राजा पहले फ्लिपकार्ट में काम करते थे. अविनाश के सिलीगुड़ी में रहने वाला एक रिश्तेदार दुबई में रहता था. पिछले साल अविनाश और रजनीश ने फ्लिपकार्ट में नौकरी छोड़ दी और गांव के लोगों को बताया कि हमने दूसरा काम शुरू कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर तक लिंक: ये लोग विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते थे और अपने जान-पहचान को भी प्रलोभन देकर खाता खुलवाते थे. खाता में अपना नया मोबाइल का नंबर देते थे. उसी खाते में बड़े पैमाने पर पैसा आता था. पैसा निकासी करने के बाद यह लोग खाता बंद कर देते थे और सिम भी तोड़ देते थे. चर्चा है कि इन दोनों ने कई बार दिल्ली और पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की यात्रा की.

ED raids in Begusarai
बेगूसराय ईडी ने छापेमारी (ETV Bharat)

हवाला के 450 करोड़ आने की सूचना: ईडी को सूचना मिली थी कि विदेश से हवाला के माध्यम से करीब 450 करोड़ रुपए आए हैं, जिसकी निकासी की गयी. अभी देश में हाल में हुई घटनाओं को लेकर जांच एजेंसी जब सक्रिय हुई. रिश्तेदार की भी गतिविधि संदिग्ध पाई गई. इसके बाद आज जांच एजेंसी की दो टीम मंगलवार को अविनाश और रजनीश उर्फ राजा के घर पर छापेमारी करने पहुंची.

एक टीम अविनाश के रिश्तेदार के सिलीगुड़ी स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय अधिकारी या पुलिस को भी नजदीक नहीं जाने दिया गया. पूरी सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के जिम्मे थी.

नौकरी छोड़ने के बाद भी लग्जीरियस लाइफ: चर्चा है कि पंकज ठाकुर का इकलौता बेटा अविनाश काफी लग्जीरियस लाइफ जीता है. झप्पू साह का बेटा रजनीश कुमार उर्फ राजा भी काफी शौकीन है. हाल फिलहाल उसने घर भी बनाया था. दोनों गांव में स्टेटस मेंटेन करते थे तो पूछने पर कहते थे कि बड़ी कंपनी में नौकरी मिल गई है. अच्छी सैलरी है, एक्स्ट्रा इनकम भी अच्छा खासा हो रहा है.

फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव के लोग भी अधिक कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. फिलहाल इस मामले का किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है. बयान सामने आने के बाद ही इस पुरे मामले की सही स्थित की जानकारी लोगों को लग पाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड वनभूमि घोटाले में ED की रेड, बांका में राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी

Last Updated : June 4, 2025 at 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.