ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री खाचरियावास के घर 11 घंटे ईडी की सर्च, बोले पूर्व मंत्री- डराकर कोई चुप नहीं कर सकता, भाजपा को उसी की भाषा में देंगे जवाब - ED AT KHACHARIYAWAS HOUSE

जयपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सिविल लाइंस स्थित घर पर मंगलवार को ईडी ने 11 घंटे सर्च कार्रवाई की.

ED At Khachariyawas house
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 15, 2025 at 9:28 PM IST

3 Min Read

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिनभर छापेमारी की. ईडी की टीम सुबह करीब 7 बजे उनके घर पर पहुंची. बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के हथियारबंद जवान तैनात रहे. कार्रवाई की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में खाचरियावास के समर्थक घर के बाहर जुटे और नारेबाजी कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. इसे देखते हुए मौके पर पुलिस और आरएसी का जाप्ता भी तैनात किया गया. ईडी की कार्रवाई शाम करीब 6 बजे तक जारी रही. हालांकि, इस संबंध में ईडी की ओर से अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है. इधर, प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा, देश में ईडी के जरिए डराकर विरोध की आवाज को चुप करवाया जा रहा है, लेकिन वे और उनका परिवार किसी से डरने वाला नहीं है. उनकी आवाज को कोई डराकर चुप नहीं करवा सकता है. उन्होंने कहा, भाजपा को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा.

नेताओं का समर्थन, कार्यकर्ता घर पर जुटे: इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष ने प्रताप सिंह के आवास पर ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा, आरटीडीसी के पूर्व चैयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और पार्षद प्रताप सिंह के घर के बाहर जुटे.

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: ईडी की रेड पर भड़के गहलोत, कहा- कांग्रेस जन आंदोलन की पार्टी, ऐसी कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं

डराने और दबाने के लिए ईडी की कार्रवाई: खाचरियावास ने कहा, भारतीय जनता पार्टी कि सरकार कुछ भी कार्रवाई करे, लेकिन उनकी आवाज कोई चुप नहीं करवा सकता है. ईडी बिना नोटिस दिए सर्च करने आई. यह पूरे देश में चल रहा है. लोगों को डराने और दबाने के लिए ईडी कार्रवाई करती है, लेकिन वे और उनका परिवार किसी से डरते और दबते नहीं हैं.

आईफा के नाम पर हुआ 100 करोड़ का घोटाला: उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में आईफा के नाम पर 100 करोड़ का घोटाला हुआ. चिकन-मटन और शराब पार्टी में गोविंददेवजी के 100 करोड़ रुपए ले लिए. बजरी में घोटाला हो रहा है. भाजपा की सरकार चाहती है कि जैसे बाकी लोग डर गए. वैसे वे भी डर जाएं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं. अब बड़ा संघर्ष होगा. उन्होंने कहा कि यह ईडी अधिकारियों की गलती नहीं है. गलती राजस्थान और केंद्र की भाजपा सरकार की है.

ईडी बुलाएगी तो जाएंगे, समन का जवाब देंगे: उन्होंने कहा, ईडी अगर बुलाएगी या उनके पास कोई समन आएगा तो जवाब देंगे. पहले भी 2015 में ईडी सर्च कर चुकी है. उसके बाद सारे मामले खत्म हो गए. अब ईडी नए सिरे से जागी है. जब भी हम भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं. इस तरह की कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. कितनी भी कोशिश कर ले हम पुरजोर जवाब देंगे. हम डरने वाले नहीं हैं.

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिनभर छापेमारी की. ईडी की टीम सुबह करीब 7 बजे उनके घर पर पहुंची. बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के हथियारबंद जवान तैनात रहे. कार्रवाई की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में खाचरियावास के समर्थक घर के बाहर जुटे और नारेबाजी कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. इसे देखते हुए मौके पर पुलिस और आरएसी का जाप्ता भी तैनात किया गया. ईडी की कार्रवाई शाम करीब 6 बजे तक जारी रही. हालांकि, इस संबंध में ईडी की ओर से अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है. इधर, प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा, देश में ईडी के जरिए डराकर विरोध की आवाज को चुप करवाया जा रहा है, लेकिन वे और उनका परिवार किसी से डरने वाला नहीं है. उनकी आवाज को कोई डराकर चुप नहीं करवा सकता है. उन्होंने कहा, भाजपा को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा.

नेताओं का समर्थन, कार्यकर्ता घर पर जुटे: इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष ने प्रताप सिंह के आवास पर ईडी की कार्रवाई को बदले की राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की जा रही है. पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा, आरटीडीसी के पूर्व चैयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और पार्षद प्रताप सिंह के घर के बाहर जुटे.

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: ईडी की रेड पर भड़के गहलोत, कहा- कांग्रेस जन आंदोलन की पार्टी, ऐसी कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं

डराने और दबाने के लिए ईडी की कार्रवाई: खाचरियावास ने कहा, भारतीय जनता पार्टी कि सरकार कुछ भी कार्रवाई करे, लेकिन उनकी आवाज कोई चुप नहीं करवा सकता है. ईडी बिना नोटिस दिए सर्च करने आई. यह पूरे देश में चल रहा है. लोगों को डराने और दबाने के लिए ईडी कार्रवाई करती है, लेकिन वे और उनका परिवार किसी से डरते और दबते नहीं हैं.

आईफा के नाम पर हुआ 100 करोड़ का घोटाला: उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में आईफा के नाम पर 100 करोड़ का घोटाला हुआ. चिकन-मटन और शराब पार्टी में गोविंददेवजी के 100 करोड़ रुपए ले लिए. बजरी में घोटाला हो रहा है. भाजपा की सरकार चाहती है कि जैसे बाकी लोग डर गए. वैसे वे भी डर जाएं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं. अब बड़ा संघर्ष होगा. उन्होंने कहा कि यह ईडी अधिकारियों की गलती नहीं है. गलती राजस्थान और केंद्र की भाजपा सरकार की है.

ईडी बुलाएगी तो जाएंगे, समन का जवाब देंगे: उन्होंने कहा, ईडी अगर बुलाएगी या उनके पास कोई समन आएगा तो जवाब देंगे. पहले भी 2015 में ईडी सर्च कर चुकी है. उसके बाद सारे मामले खत्म हो गए. अब ईडी नए सिरे से जागी है. जब भी हम भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं. इस तरह की कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. कितनी भी कोशिश कर ले हम पुरजोर जवाब देंगे. हम डरने वाले नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.