ETV Bharat / state

नेशनल हेराल्ड केस, धमतरी में कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - ED ACTION ON NATIONAL HERALD

नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है.

CONGRESS PROTESTS IN DHAMTARI
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 16, 2025 at 3:54 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 9:27 PM IST

3 Min Read

धमतरी: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी चार्ज शीट आने के बाद से ही कांग्रेस में नाराजगी दिखाई दे रही है. धमतरी के स्टेट बैंक के सामने कांग्रेस के द्वारा ईडी के खिलाफ नारेबाजी की गई. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें आरोपी बनाया गया है.

ईडी की कार्रवाई का विरोध: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देश भर में केंद्र सरकार के अधीनस्थ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. धमतरी में भी कांग्रेसियों ने रत्नाबांधा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

धमतरी में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

"राजनीति से प्रेरित कार्रवाई": कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना राजनैतिक उत्पीड़न की कार्रवाई है.उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतान्त्रिक हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेस हर स्तर पर इस अत्याचार का मुक़ाबला करेगी.

कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध: विधायक ओंकार साहू ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. वहीं मोहन लालवानी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट सरकार का अन्यायपूर्ण और मनमाना कदम है. पार्टी ने भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और फिर से लड़ेंगे.

लेखराम साहू ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है, इसलिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट दायर की है. वहीं विपिन साहू ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है. नेशनल हेराल्ड, जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1938 में शुरू किया था, स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है. मोदी सरकार इसे निशाना बनाकर कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है.

विजय देवांगन ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. हमारे नेताओं के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है.

बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक सस्पेंड, अवैध वसूली की शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई

नवोदय विद्यालय के छात्र हर्षित की ऊंची उड़ान, ISRO के युविका 2025 के लिए हुआ चयन

धमतरी: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी चार्ज शीट आने के बाद से ही कांग्रेस में नाराजगी दिखाई दे रही है. धमतरी के स्टेट बैंक के सामने कांग्रेस के द्वारा ईडी के खिलाफ नारेबाजी की गई. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें आरोपी बनाया गया है.

ईडी की कार्रवाई का विरोध: नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देश भर में केंद्र सरकार के अधीनस्थ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. धमतरी में भी कांग्रेसियों ने रत्नाबांधा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.

धमतरी में कांग्रेस का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

"राजनीति से प्रेरित कार्रवाई": कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना राजनैतिक उत्पीड़न की कार्रवाई है.उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतान्त्रिक हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेस हर स्तर पर इस अत्याचार का मुक़ाबला करेगी.

कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध: विधायक ओंकार साहू ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. वहीं मोहन लालवानी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट सरकार का अन्यायपूर्ण और मनमाना कदम है. पार्टी ने भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और फिर से लड़ेंगे.

लेखराम साहू ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है, इसलिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट दायर की है. वहीं विपिन साहू ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है. नेशनल हेराल्ड, जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1938 में शुरू किया था, स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है. मोदी सरकार इसे निशाना बनाकर कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है.

विजय देवांगन ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. हमारे नेताओं के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है.

बांगो थाना टीआई समेत प्रधान आरक्षक सस्पेंड, अवैध वसूली की शिकायत के बाद एसपी की कार्रवाई

नवोदय विद्यालय के छात्र हर्षित की ऊंची उड़ान, ISRO के युविका 2025 के लिए हुआ चयन

Last Updated : April 16, 2025 at 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.