संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में बीते 23 मार्च को नहर में बोरे में बंद मिली ई-रिक्शा चालक अमन लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जमीन को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी. उसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या कर दी थी. परिजनों की ओर से मिली गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो हत्या के कारणों का पता चला. उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को भुवरिया-पायलपार रोड के धमैचा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीते 16 फरवरी 2025 को मृतक अमन के पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अमन एक ई रिक्शा चालक था जो 10 फरवरी को अपनी मां को लेने खलीलाबाद कचहरी गया हुआ था. कचहरी से अपनी मां को लेकर तितौवा चौराहे पर पहुंचा. फिर मां को दूसरे वाहन से घर भेज दिया था, देर रात तक जब बेटा घर नहीं आया तब अगले दिन अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी गई थी. कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच में जुट गई. वहीं जब 23 मार्च को नौरंगिया प्रधान प्रतिनिधि ने इलाके के नहर में एक युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मृतक के परिजनों ने जब शव की पहचान अमन के रूप में की तब पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने रविवार को जब मुखबिर से सूचना मिली तब घेराबंदी करते हुए दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया.
हत्याकांड के दोनों आरोपी में से एक मृतक के गांव बैरमपुर का ही रहने वाला है जबकि दूसरा कटाई गांव का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी रवि ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद मेरे गांव के ही हरिश्चन्द्र से चल रहा है. जिसके कारण पिछले साल हरिश्चन्द्र तथा उनके परिवार के लोगों की ओर से मेरी मां और भाई को मारा पीटा गया था. तभी से उनके परिवार से बदला लेने के लिये ठान लिया था. इसके लिए रवि ने अपने दोस्त हरिकेश सिंह के साथ मिलकर मृतक अमन की रेकी कर रहा था, क्योकि अमन, मैं और हरिकेश सिंह तीनों ई रिक्शा ही चलाते है.
10 फरवरी 2025 को अमन ई रिक्शा लेकर खलीलाबाद से गांव के तरफ जाते हुए दिखाई दिया, जिसके बाद रवि और हरिकेश सिंह अपनी मोटरसाइकिल से अमन का पीछा कर उसके ई रिक्शा को ओवर टेक करके आगे बढ़ गए और ग्राम उसका खुर्द गांव से पहले रूक गये. फिर ई रिक्शा को सुनसान जगह देखकर योजना के मुताबिक हरिकेश मौके पर आ गया. तभी लोहे की पाइप से अमन के सिर पर लगातार वार किया, जिससे अमन का सिर फट गया और मौके पर ही गिर गया. उसके बाद लोहे की रोड से तबतक मारते रहे जब जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा ; मखौड़ा धाम के लिए रवाना हुआ 600 साधु-संतों का जत्था