देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में गुरुवार को ई-फाइलिंग का काम पूरी तरह से ठप रहा. ई-ऑफिस एप्लीकेशन के अपग्रेडेशन का काम होने के चलते शासन में कोई काम नहीं हो पा रहा है. खास बात ये है कि अपग्रेडेशन के चलते आने वाले 24 घंटे में भी ई-ऑफिस एप्लिकेशन के चलने की संभावना कम है, ऐसे में जरूरी फाइलों को मैनुअल ही चलाया जा रहा है.
उत्तराखंड सचिवालय में ई-फाइल एप्लीकेशन के ना चलने के कारण शासन का काम बाधित रहा. इस दौरान सामान्य कार्यों की फाइल भी आगे नहीं बढ़ पाई. इस तरह तमाम अनुभागों में काम का दबाव नहीं दिखाई दिया. हालांकि, जरूरी कामों से जुड़ी फाइलों को मैनुअल रूप में आगे बढ़ाया गया, लेकिन इससे सचिवालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिक्कतें आई हैं.
उत्तराखंड सचिवालय में ई-ऑफिस एप्लीकेशन के अपग्रेड होने के चलते कार्य बाधित रहा. खास बात ये है कि सचिवालय में दो दिनों तक ई-एप्लीकेशन के माध्यम से काम नहीं हो पाएंगे. हालांकि, इसकी सूचना पहले ही सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को दे दी गई थी. तकनीकी रूप से अपग्रेडेशन का काम दो दिनों तक चलने और इस दौरान ई-ऑफिस एप्लीकेशन के ना चल पाने की जानकारी दी गई थी.
सचिवालय में ई-ऑफिस एप्लीकेशन के जरिए होते हैं ज्यादातर काम: बता दें कि देहरादून सचिवालय में ज्यादातर कार्यों को ई-ऑफिस एप्लीकेशन के माध्यम से ही किया जाता है, सरकार का भी यह प्रयास रहा है कि सचिवालय का पूरा काम ई-फाइल के माध्यम से ही किया जाए. ऐसी स्थिति में एप्लीकेशन के काम ना करने से काम प्रभावित हुए हैं.
छुट्टी के दिनों में क्यों नहीं किया गया अपग्रेडेशन का काम? ई-ऑफिस एप्लीकेशन के अपग्रेडेशन का काम छुट्टी के दिनों में भी किया जा सकता था. इस पर सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति होने के चलते पिछले दिनों इसके अपग्रेडेशन का काम नहीं हो सका था. लिहाजा, अब वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद इसे किया जा रहा है. इसमें दिल्ली NIC की टीम भी काम कर रही है. इसलिए एप्लीकेशन का काम छुट्टी के दिनों में नहीं हो सका.
दिल्ली NIC की टीम को अपग्रेडेशन के लिए कई लोगों की जरूरत होती है, ऐसे में छुट्टी के दिनों में इस काम को करना मुश्किल होता है. यही कारण है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर काम का दबाव कम होने के बाद इसे किया गया है. इसकी सूचना भी पहले ही सचिवालय प्रशासन को दे दी गई थी. - नितिका खंडेलवाल, निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी
ये भी पढ़ें-