सिरोही: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. सिरोही से रवाना होकर बैरवा 12.30 बजे आबूरोड के मानपुर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने डॉ बाबा साहब भीमराम अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जिन्होंने हमें संविधान के तहत अधिकार दिए, उनकी मूर्ति का अनावरण हुआ है. बाबा साहब ने न सिर्फ दलितों और वंचितों के लिए काम किया बल्कि 36 कौम के लिए काम किया.
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को नमन करते हैं. बाबा साहब ने ना सिर्फ दलितों और वंचितों बल्कि 36 कौम के उत्थान के लिए कार्य किया है. उन्होंने एक ऐसा संविधान बनाया जिसको लेकर हम आज चल रहे हैं. मैं सभी से अपील करूंगा कि बाबा साहब के सिद्धांत पर चलकर और उनके विजन को पूरा करें. बैरवा ने आबूरोड और आसपास के क्षेत्र में यूआईटी विस्तार को लेकर आक्रोश पर कहा कि मुझे अभी लोगो ने समस्या से अवगत करवाया गया है. जनहित में जो भी किया जा सकता है, सरकार करेगी. जो भी समस्या आ रही है, उससे सीएम को अवगत करवाया जाएगा और गंभीरता से इसका समाधान करवाया जाएगा.
पढ़ें: संविधान गौरव अभियान : भाजपा नेता भड़ाना बोले- कांग्रेस ने अंबेडकर को नहीं दिया कभी उचित सम्मान
पूर्व सीएम वसुंधररा राजे की जलदाय विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी के सवाल पर बैरवा ने कहा कि वे वसुंधरा राजे हमारी पार्टी की कद्दावर नेता हैं. अगर कोई कहीं कमी है, तो उन्होंने अवगत कराया है. इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री का आबूरोड आने से पहले कई जगह स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम, विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, पार्षद अमरसिंह, अर्जुन सिंह, सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.