ETV Bharat / state

द्वारका अग्निकांड में बड़ा खुलासा, आग बुझाने को नहीं था एक बूंद भी पानी, फायर सिस्टम में लगा था जंग, लोगों ने कैमरे पर दिखाई सच्चाई - DWARKA FIRE INCIDENT

द्वारका अग्निकांड के बाद यहां रह रहे परिवारों ने कैमरे के सामने फायर सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. आप भी सुनिए.

Etv Bharat
द्वारका अग्निकांड में नया खुलासा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 11, 2025 at 3:30 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-13 के शब्द अपार्टमेंट अग्निकांड हादसे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस हादसे का बाद जानकारी मिली है कि साथ सोसायटी के सुरक्षा इंतजामों में गंभीर खामियां थी, इमारत का फायर फाइटिंग सिस्टम बंद था. फायर एनओसी 2016 में ही एक्सपायर हो चुकी थी. इसके बाद से NOC को अब तक रिन्यूएल भी नहीं कराया गया था.

द्वारका सेक्टर-13 स्थित शब्द अपार्टमेंट में 10 जून को दिन में हुई आग की घटना में तीन लोगों की मौत और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद सोसाइटी में आक्रोश का माहौल है और अब हादसे में लापरवाही को लेकर नया मोड़ सामने आया है. वहीं यहां रहने वाले लोगों ने सोसाइटी की पूरी पोल खोल कर रख दी है.

द्वारका अग्निकांड में बड़ा खुलासा (Etv Bharat)

स्थानीय निवासियों ने सोसाइटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आग जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए परिसर में पानी की मशीनें और अन्य अग्निशमन प्रबंध किए गए थे, लेकिन न तो उन मशीनों में पानी था और न ही वे चालू स्थिति में थीं. यदि यह व्यवस्था समय पर सक्रिय होती, तो फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही राहत कार्य शुरू हो सकता था और जानें बचाई जा सकती थीं.

लापता हो गया था सोसाइटी का प्रबंधन
स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के करीब 25 से 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. इस बीच जब सोसाइटी सचिव मुकेश और अन्य जिम्मेदार लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो किसी ने भी समय पर मौके पर पहुंचने की जिम्मेदारी नहीं निभाई. लोगों का आरोप है कि हादसे के समय प्रबंधन पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ.

यह कोई पहली घटना नहीं है जब दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की हाउसिंग सोसायटीज में इस तरह की लापरवाही सामने आई हो. यह सवाल फिर उठता है कि क्या एमसीडी इन सोसाइटीज और हाउसिंग सोसाइटीज की जांच पड़ताल सही तरीके से नहीं करती, और अगर करती है तो इस तरीके की घटना की गुंजाइश देश की राजधानी दिल्ली और तमाम शहरों में क्यों है.

फिलहाल, इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों में शोक की लहर है और चार घायल अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के आरोपों को लेकर समिति सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. यह घटना हाउसिंग सोसायटी प्रबंधन और सरकारी निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें- द्वारका अग्निकांड: 9 साल पहले एक्सपायर हो चुकी थी फायर NOC, इन सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल!

ये भी पढ़ें- द्वारका अग्निकांड INSIDE STORY: बचाई जा सकती थी पिता और दो बच्चों की जान, किसकी लापरवाही-कहां हुई चूक, जानें सब कुछ

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-13 के शब्द अपार्टमेंट अग्निकांड हादसे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस हादसे का बाद जानकारी मिली है कि साथ सोसायटी के सुरक्षा इंतजामों में गंभीर खामियां थी, इमारत का फायर फाइटिंग सिस्टम बंद था. फायर एनओसी 2016 में ही एक्सपायर हो चुकी थी. इसके बाद से NOC को अब तक रिन्यूएल भी नहीं कराया गया था.

द्वारका सेक्टर-13 स्थित शब्द अपार्टमेंट में 10 जून को दिन में हुई आग की घटना में तीन लोगों की मौत और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद सोसाइटी में आक्रोश का माहौल है और अब हादसे में लापरवाही को लेकर नया मोड़ सामने आया है. वहीं यहां रहने वाले लोगों ने सोसाइटी की पूरी पोल खोल कर रख दी है.

द्वारका अग्निकांड में बड़ा खुलासा (Etv Bharat)

स्थानीय निवासियों ने सोसाइटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आग जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए परिसर में पानी की मशीनें और अन्य अग्निशमन प्रबंध किए गए थे, लेकिन न तो उन मशीनों में पानी था और न ही वे चालू स्थिति में थीं. यदि यह व्यवस्था समय पर सक्रिय होती, तो फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही राहत कार्य शुरू हो सकता था और जानें बचाई जा सकती थीं.

लापता हो गया था सोसाइटी का प्रबंधन
स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के करीब 25 से 30 मिनट बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. इस बीच जब सोसाइटी सचिव मुकेश और अन्य जिम्मेदार लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो किसी ने भी समय पर मौके पर पहुंचने की जिम्मेदारी नहीं निभाई. लोगों का आरोप है कि हादसे के समय प्रबंधन पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ.

यह कोई पहली घटना नहीं है जब दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की हाउसिंग सोसायटीज में इस तरह की लापरवाही सामने आई हो. यह सवाल फिर उठता है कि क्या एमसीडी इन सोसाइटीज और हाउसिंग सोसाइटीज की जांच पड़ताल सही तरीके से नहीं करती, और अगर करती है तो इस तरीके की घटना की गुंजाइश देश की राजधानी दिल्ली और तमाम शहरों में क्यों है.

फिलहाल, इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों में शोक की लहर है और चार घायल अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के आरोपों को लेकर समिति सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. यह घटना हाउसिंग सोसायटी प्रबंधन और सरकारी निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें- द्वारका अग्निकांड: 9 साल पहले एक्सपायर हो चुकी थी फायर NOC, इन सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल!

ये भी पढ़ें- द्वारका अग्निकांड INSIDE STORY: बचाई जा सकती थी पिता और दो बच्चों की जान, किसकी लापरवाही-कहां हुई चूक, जानें सब कुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.