ETV Bharat / state

दुर्ग में बच्ची से दुष्कर्म हत्या और बवाल का केस, SIT ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार - DURG POLICE SIT PROBE

दुर्ग में बच्ची से दरिंदगी केस में नया मोड़ आ गया है. एसआईटी ने पांच संदिग्धों के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं

RAPE AND MURDER CASE
दुर्ग रेप केस में कार्रवाई (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 11, 2025 at 1:16 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 8:59 PM IST

3 Min Read

दुर्ग: दुर्ग में 6 साल की बच्ची की हत्या और दुष्कर्म के केस में दुर्ग पुलिस की एसआईटी ने जांच तेज कर दिया है. दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस केस में अब तक पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी पीड़िता का चाचा है. जो अभी जेल में है. इसके अलावा पांच संदेहियों जो पीड़िता के परिवार के सदस्य हैं. उनके डीएनए सैंपल जाचं के लिए भेजे गए हैं.

"दुर्ग रेप केस में डीएनए सैंपल भेजे गए": दुर्ग एसपी जितंद्र शुक्ला ने कहा कि इस केस में पुलिस ने पांच संदेहियों के डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है. ये संदेही पीड़ित के परिवार के लोग हैं. फॉरेंसिक टीम भी इस केस में जांच कर रही है. आरोपी के घर तोड़फोड़ की घटना को लेकर भी दुर्ग पुलिस जांच कर रही है. हर पहलू से पूरे केस की जांच चल रही है. हम लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि इस केस में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

दुष्कर्म के साथ साथ तोड़फोड़ और बवाल केस में जांच: दुष्कर्म के अलावा दुर्ग पुलिस तोड़फोड़ और रेप के केस में भी जांच कर रही है. इस केस में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये सभी लोग तोड़फोड़ की घटना और बवाल में शामिल थे. इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बाकी अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस की तफ्तीश तेजी से आगे बढ़ रही है. दोषियों को इस घटना में बख्शा नहीं जाएगा. ये तीन लोग तोड़फोड़ की घटना में शामिल थे.

तोड़फोड़ की घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मौजूद भीड़ के मोबाइल वीडियो की जांच की जा रही है.- जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

"पीड़ित परिवार का लेना है बयान": दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस घटना में पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज किया जाना है. एसआईटी की टीम ने जांच की कार्रवाई के तहत पीड़ित परिवार से बयान लेने की तैयारी की थी, लेकिन पीड़िता के परिवार के सदस्यों की तबीयत ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से हमने इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया.

जनता से सहयोग की अपील: एसपी जितेंद्र शुक्ल ने इस केस में जनता से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि इस केस में दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. पुलिस की जांच में जनता सहयोग करे.

पुलिस ने बताया कि इस केस में मुख्य आरोपी पीड़िता का सगा चाचा है. जो भी जेल में है. इसके अलावा एसआईटी ने पांच संदेहियों के डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेजा है. दूसरी तरफ तीन आरोपी तोड़फोड़ की घटना में गिरफ्तार किए गए हैं.

पीएम मोदी का बनारस दौरा; प्रधानमंत्री बोले- 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की चल रही तैयारी

छत्तीसगढ़ में द ग्रेट खली, हनुमान जयंती पर कार्यक्रम में हो रहे शामिल

श्री नागेश्वर काली माता मंदिर, ऐतिहासिक जवारा यात्रा, भव्यता और श्रद्धा का संगम

दुर्ग: दुर्ग में 6 साल की बच्ची की हत्या और दुष्कर्म के केस में दुर्ग पुलिस की एसआईटी ने जांच तेज कर दिया है. दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस केस में अब तक पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी पीड़िता का चाचा है. जो अभी जेल में है. इसके अलावा पांच संदेहियों जो पीड़िता के परिवार के सदस्य हैं. उनके डीएनए सैंपल जाचं के लिए भेजे गए हैं.

"दुर्ग रेप केस में डीएनए सैंपल भेजे गए": दुर्ग एसपी जितंद्र शुक्ला ने कहा कि इस केस में पुलिस ने पांच संदेहियों के डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है. ये संदेही पीड़ित के परिवार के लोग हैं. फॉरेंसिक टीम भी इस केस में जांच कर रही है. आरोपी के घर तोड़फोड़ की घटना को लेकर भी दुर्ग पुलिस जांच कर रही है. हर पहलू से पूरे केस की जांच चल रही है. हम लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि इस केस में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.

दुष्कर्म के साथ साथ तोड़फोड़ और बवाल केस में जांच: दुष्कर्म के अलावा दुर्ग पुलिस तोड़फोड़ और रेप के केस में भी जांच कर रही है. इस केस में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये सभी लोग तोड़फोड़ की घटना और बवाल में शामिल थे. इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. बाकी अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस की तफ्तीश तेजी से आगे बढ़ रही है. दोषियों को इस घटना में बख्शा नहीं जाएगा. ये तीन लोग तोड़फोड़ की घटना में शामिल थे.

तोड़फोड़ की घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मौजूद भीड़ के मोबाइल वीडियो की जांच की जा रही है.- जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

"पीड़ित परिवार का लेना है बयान": दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस घटना में पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज किया जाना है. एसआईटी की टीम ने जांच की कार्रवाई के तहत पीड़ित परिवार से बयान लेने की तैयारी की थी, लेकिन पीड़िता के परिवार के सदस्यों की तबीयत ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से हमने इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया.

जनता से सहयोग की अपील: एसपी जितेंद्र शुक्ल ने इस केस में जनता से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को यह विश्वास दिलाते हैं कि इस केस में दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. पुलिस की जांच में जनता सहयोग करे.

पुलिस ने बताया कि इस केस में मुख्य आरोपी पीड़िता का सगा चाचा है. जो भी जेल में है. इसके अलावा एसआईटी ने पांच संदेहियों के डीएनए सैंपल को जांच के लिए भेजा है. दूसरी तरफ तीन आरोपी तोड़फोड़ की घटना में गिरफ्तार किए गए हैं.

पीएम मोदी का बनारस दौरा; प्रधानमंत्री बोले- 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की चल रही तैयारी

छत्तीसगढ़ में द ग्रेट खली, हनुमान जयंती पर कार्यक्रम में हो रहे शामिल

श्री नागेश्वर काली माता मंदिर, ऐतिहासिक जवारा यात्रा, भव्यता और श्रद्धा का संगम

Last Updated : April 11, 2025 at 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.