भिलाई: उमरपोटी चंद्रनगर में दल्ली राजहरा माइंस में माइंस कंट्रोलर के घर गृह प्रवेश की रात लाखों रुपए के सोना चांदी का जेवरात और अन्य सामान चोरी हो गया. पुलिस ने पांच आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है.
त्रिनयन एप, 200 सीसीटीवी से मिली मदद: पुलिस ने बताया कि त्रिनयन ऐप और 200 सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचे. आरोपियों से चोरी किए सोने के आभूषण, गले का हार, 3 नग मोबाइल जब्त किया गया है.
अधिकारी के घर की थी चोरी: भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि उतई थाना क्षेत्र के शशि कुमार उपाध्याय दल्ली राजहरा माइंस में माइंस कंट्रोलर के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उमरपोटी चंद्रनगर में नया मकान बनवाया है. 6 जून को गृह प्रवेश कार्यक्रम था.
समारोह में शामिल होने गए थे: गृह प्रवेश कार्यक्रम में दूर से और आसपास के काफी मेहमान आए थे. कार्यक्रम रात 9 बजे तक समाप्त हो गया. इसके बाद वे लोग परिवार के साथ रात 1 बजे तक जागते हुए बात कर रहे थे. इसके बाद सभी लोग देर रात 1 बजे सो गये.
लाखों की चोरी: सुबह 4 बजे प्रार्थी का भांजा उठा तो देखा कि घर का गेट खुला था. घर के अंदर सामान चेक करने पर सोने के आभूषण और 3 नग मोबाइल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे. प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 331 (4), 305 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया.
त्रिनयन ऐप: आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई. घटनास्थल और उमरपोटी के साथ ही नेवई क्षेत्र में लगे करीब 200 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए. फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों अमित पाण्डेय (28 साल ), गौरव यादव उर्फ आसू (19 साल ), सुमीत पाल (27 साल ), सलमान कुरैशी (19 साल ) और एक अन्य नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपियों से चोरी गये सोने के आभूषण गले का हार, 3 नग मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
मोर मकान मोर आवास,लेकिन व्यवस्था नहीं झकास, बदहाल हालत पर आंसू बहा रहे गरीब
दुर्ग के सुपेला में आग का कहर, दुकान जलकर राख, लाखों का नुकसान