ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक डॉक्टर मौत केस में चौंकाने वाला खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार - DURG POLICE ACTION

दुर्ग के भिलाई में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने जान दे दी थी. इस केस में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

DURG POLICE ACTION IN KANKER
दुर्ग भिलाई पुलिस का कांकेर में एक्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2025 at 5:33 PM IST

2 Min Read

दुर्ग: भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने जान दे दी थी. 18 मई को भिलाई स्थित उनके आवास में उनका शव मिला था. इस केस में पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. डॉक्टर का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद वह तनाव और अवसाद में चल रहे थे. युवती के साथ वीडियो वायरल होने की वजह से वह बेहद परेशान थे. इसी वजह से उन्होंने 18 मई को खौफनाक कदम उठाया.

डॉक्टर मौत केस में चौंकाने वाला खुलासा: दुर्ग पुलिस ने इस केस में 9 आरोपियों को कांकेर से गिरफ्तार किया है. इस केस की तफ्तीश को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने डॉक्टर और युवती का वीडियो वायरल किया था. उसके बाद उनके खिलाफ कांकेर में समाज की बैठक बुलाकर डॉक्टर के खिलाफ 5 लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया था. जिससे डॉक्टर और परेशान हो गए थे.

आयुर्वेदिक डॉक्टर मौत केस में एक्शन (ETV BHARAT)

डॉक्टर के लेटर से आरोपियों का हुआ खुलासा: दुर्ग सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 18 मई को घटना वाली जगह से एक पत्र मिला था. जिसमें डॉक्टर ने वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वाले आरोपियों के नाम का जिक्र किया था. इसकी जांच के बाद कांकेर से हमने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस केस में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पकड़े गए सभी आरोपी डॉक्टर और युवती के बीच हुए शारीरिक संबंध बनाने वाला वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसके बाद गांव में सामाजिक बैठक बुलाकर डॉक्टर को 5 लाख रुपए दंड लगाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर ने आहत होकर खौफनाक कदम उठा लिया. डॉक्टर ने जो लेटर छोड़ा था. उसमें आरोपियों के नाम का जिक्र था. उसके बाद इन 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.-हरीश पाटिल,सीएसपी, भिलाई छावनी, दुर्ग

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया है कि परिजनों से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

बाप बेटे ने मिलकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, दुर्ग में कारोबार के लिए रची गई खतरनाक साजिश

सपनों की नौकरी का वादा, नकली ज्वाइनिंग लेटर थमाया, फिर रुपए लेकर रफूचक्कर

जहरीली गैस रिसाव के बाद बंद खदान बनी खतरा, चोरों ने खोला खदान का मुहाना

दुर्ग: भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने जान दे दी थी. 18 मई को भिलाई स्थित उनके आवास में उनका शव मिला था. इस केस में पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. डॉक्टर का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद वह तनाव और अवसाद में चल रहे थे. युवती के साथ वीडियो वायरल होने की वजह से वह बेहद परेशान थे. इसी वजह से उन्होंने 18 मई को खौफनाक कदम उठाया.

डॉक्टर मौत केस में चौंकाने वाला खुलासा: दुर्ग पुलिस ने इस केस में 9 आरोपियों को कांकेर से गिरफ्तार किया है. इस केस की तफ्तीश को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने डॉक्टर और युवती का वीडियो वायरल किया था. उसके बाद उनके खिलाफ कांकेर में समाज की बैठक बुलाकर डॉक्टर के खिलाफ 5 लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया था. जिससे डॉक्टर और परेशान हो गए थे.

आयुर्वेदिक डॉक्टर मौत केस में एक्शन (ETV BHARAT)

डॉक्टर के लेटर से आरोपियों का हुआ खुलासा: दुर्ग सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 18 मई को घटना वाली जगह से एक पत्र मिला था. जिसमें डॉक्टर ने वीडियो बनाने वाले और वायरल करने वाले आरोपियों के नाम का जिक्र किया था. इसकी जांच के बाद कांकेर से हमने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस केस में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पकड़े गए सभी आरोपी डॉक्टर और युवती के बीच हुए शारीरिक संबंध बनाने वाला वीडियो बनाकर वायरल किया था. जिसके बाद गांव में सामाजिक बैठक बुलाकर डॉक्टर को 5 लाख रुपए दंड लगाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर ने आहत होकर खौफनाक कदम उठा लिया. डॉक्टर ने जो लेटर छोड़ा था. उसमें आरोपियों के नाम का जिक्र था. उसके बाद इन 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.-हरीश पाटिल,सीएसपी, भिलाई छावनी, दुर्ग

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया है कि परिजनों से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

बाप बेटे ने मिलकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, दुर्ग में कारोबार के लिए रची गई खतरनाक साजिश

सपनों की नौकरी का वादा, नकली ज्वाइनिंग लेटर थमाया, फिर रुपए लेकर रफूचक्कर

जहरीली गैस रिसाव के बाद बंद खदान बनी खतरा, चोरों ने खोला खदान का मुहाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.