ETV Bharat / state

दुर्ग अवतार मरकाम मर्डर, मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर अरेस्ट - DURG AVATAR MARKAM MURDER

दुर्ग के अवतार मरकाम मर्डर केस में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

AVATAR MARKAM MURDER CASE
अवतार मरकाम हत्या में गिरफ्तारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 2, 2025 at 10:58 PM IST

Updated : April 3, 2025 at 2:21 PM IST

2 Min Read

दुर्ग: दुर्ग में बीते शनिवार 29 मार्च को अवतार मरकाम नाम के बदमाश की हत्या हुई थी. इस केस में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. पहले इस हत्याकांड में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. बुधवार 2 अप्रैल को इस घटना के मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने दबोच लिया है.

अवतार मरकाम मर्डर का मुख्य आरोपी अरेस्ट: अवतार मरकाम मर्डर का मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर वारदात के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने दीपक ठाकुर को गिरफ्तार करने के साथ साथ उसके सहयोगी मुकेश्वर साहू को भी शिकंजे में लिया है.

अवतार मरकाम हत्या में गिरफ्तारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

आपसी रंजिश में हुई अवतार मरकाम की हत्या: दुर्ग पुलिस ने इस केस में तफ्तीश के बाद खुलासा किया कि आपसी रंजिश में अवतार की हत्या दीपक ठाकुर गैंग ने की थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 10,000 रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी.

लगातार ठिकाने बदल रहा था दीपक ठाकुर: दुर्ग क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर की तलाश में जुटी हुई थी. 29 मार्च से वह लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था.

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी: इस बीच बुधवार को दुर्ग पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि दीपक ठाकुर अपने सहयोगी मुकेश्वर साहू के साथ रुआबंधा इलाके में छुपा हुआ है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब तक दुर्ग पुलिस ने इस केस में 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है.

ओ माई गॉड ! ये क्या हुआ , नई कार से हादसा और मौत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बस्तर पंडुम 2025 की शुरुआत, दंतेवाड़ा में लगा आदिवासी संस्कृति का मेला

बलरामपुर में युवा संसद महोत्सव, बच्चों को मिली संसदीय कार्य की जानकारी

दुर्ग: दुर्ग में बीते शनिवार 29 मार्च को अवतार मरकाम नाम के बदमाश की हत्या हुई थी. इस केस में पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. पहले इस हत्याकांड में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी. बुधवार 2 अप्रैल को इस घटना के मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने दबोच लिया है.

अवतार मरकाम मर्डर का मुख्य आरोपी अरेस्ट: अवतार मरकाम मर्डर का मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर वारदात के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने दीपक ठाकुर को गिरफ्तार करने के साथ साथ उसके सहयोगी मुकेश्वर साहू को भी शिकंजे में लिया है.

अवतार मरकाम हत्या में गिरफ्तारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

आपसी रंजिश में हुई अवतार मरकाम की हत्या: दुर्ग पुलिस ने इस केस में तफ्तीश के बाद खुलासा किया कि आपसी रंजिश में अवतार की हत्या दीपक ठाकुर गैंग ने की थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 10,000 रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी.

लगातार ठिकाने बदल रहा था दीपक ठाकुर: दुर्ग क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर की तलाश में जुटी हुई थी. 29 मार्च से वह लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था.

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी: इस बीच बुधवार को दुर्ग पुलिस को एक मुखबिर ने सूचना दी कि दीपक ठाकुर अपने सहयोगी मुकेश्वर साहू के साथ रुआबंधा इलाके में छुपा हुआ है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब तक दुर्ग पुलिस ने इस केस में 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है.

ओ माई गॉड ! ये क्या हुआ , नई कार से हादसा और मौत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बस्तर पंडुम 2025 की शुरुआत, दंतेवाड़ा में लगा आदिवासी संस्कृति का मेला

बलरामपुर में युवा संसद महोत्सव, बच्चों को मिली संसदीय कार्य की जानकारी

Last Updated : April 3, 2025 at 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.