डूंगरपुर: जिले की साइबर थाना पुलिस ने विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाने और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर साथियों के साथ मिलकर देशभर में लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी बीटेक थर्ड ईयर का छात्र है. उसने अब तक 80 से ज्यादा कंपनियों तथा सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनकर ठगी करने के लिए अपने साथियों को बेच दी. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
साइबर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि डूंगरपुर शहर के शिवाजी नगर निवासी प्रशांत चौबीसा ने 18 नवंबर 2024 को डूंगरपुर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने फेसबुक पर एक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के लिए विज्ञापन देखा. उसके बाद प्रशांत ने विज्ञापन में दिए नंबर तथा मेल आईडी से संपर्क साधा. इस दौरान कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने प्रशांत से 24 लाख 24 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया.
पढ़ें: डीग में ऑनलाइन गेम के नाम पर करोड़ों की साइबर ठगी, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ठगी के आरोप में झारखंड के गोड्डा जिला निवासी ऋतु आनंद पिता परमेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. ऋतु आनंद आईटी का छात्र है और छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित एक कॉलेज में बीटेक थर्ड ईयर का स्टूडेंट है. ऋतु आनंद ने बीएसएनल का टावर लगाने, सीएनजी पंप लगाने, जन आवास योजना और पीएम मुद्रा लोन दिलाने सहित 80 से अधिक ब्रांडेड कंपनियों तथा सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई. ठगी करने के लिए फर्जी वेबसाइट तथा मेल आईडी अपने साथियों को बेच दी.
इन वेबसाइट का फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल ऐड पर विज्ञापन किया जाता था. यहां से लोग बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने या किसी सरकारी योजना का फायदा उठाने के नाम पर ठगी का शिकार हो जाते थे. डूंगरपुर साइबर थाना पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर देश भर में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.