गिरिडीह: डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो चोटिल हो गए हैं. चोट उनके सिर पर लगी है. घटना के बाद उनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया है. घटना डुमरी में आयोजित रामनवमी अखाड़ा के दरमियान की है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को डुमरी में रामनवमी पर अखाड़ा का आयोजन किया गया था. अखाड़ा में काफी संख्या में लोग जुटे थे और परम्परागत हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. लोग काफी उत्साहित थे. इस बीच देर शाम को डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो भी डुमरी चौक पर पहुंचे. यहां वे अखाड़ा में शामिल होने आए थे.
इस बीच कई समर्थकों ने उन्हें अपने कांधे पर बैठा लिया. इसी दरमियान एक व्यक्ति के हाथ से फरसा फिसल गया और विधायक के सिर के पीछे चोट लग गई. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा - तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आनन - फानन में उन्हें डुमरी के ही एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद वे अपने घर चले गए.
विधायक जयराम महतो ने ईटीवी भारत के डुमरी संवाददाता से बातचीत में बताया कि अखाड़ा में वे शामिल होने गए थे. तभी चोट उनके सिर पर लगी है. अभी भी सिर एक हिस्सा सूजा हुआ है. वे बेहतर जांच करवाएंगे. वे सीटी स्कैन करवाने जाने वाले हैं जिसके बाद चिकित्सक जो कहेंगे वैसा किया जायेगा.
इधर विधायक के चोटिल होने के बाद उनके समर्थक चिंतित हैं. सभी विधायक के जल्द से जल्द पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. जेएलकेएम के सुरेंद्र ने कहा कि घटना के बाद विधायक ने चोट के हिस्से पर हाथ रखा और किसी पर गुस्सा भी नहीं हुए, बस मुस्कराते हुए बोला अंजाने में चोट लगा गई.
यह भी पढ़ें: