प्रयागराज: जिले में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. नैनी थाना क्षेत्र के यमुना पुल के पास बालू से लदे डंपर ड्राइवर ने सड़क किनारे झोपड़ी के बाहर सो रहे मजदूर और उसके तीन बच्चों को रौंद दिया. चारों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद ड्राइवर डंपर लेकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन आगे जाकर वह पलट गया. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भेज दिया है.
थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि नैनी में यमुना पुल के ओपास रेलवे का निर्माणाधीन पावर हाउस है. जहां निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें मजदूर छोटेलाल का परिवार काम करता है. बुधवार की भोर 3:00 बजे पूरा परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था. तभी बालू से लोडेड डंपर वहां से गुजरा जिसकी चपेट में सभी आ गये. हादसे के बाद डंपर चालक डंपर लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा. तभी वह आगे जाकर पलट गया. चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें - आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, डंपर में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत - AGRA GWALIOR HIGHWAY
हादसे में छोटेलाल और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. थानाध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि मरने वालों में छोटेलाल का 13 साल का बेटा सागर, 12 साल की बेटी शबनम, और 10 साल का संगम शामिल है. सभी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपाली गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद मौके पर सो रहे अन्य मजदूर जागे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें - अलीगढ़ में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दो भाइयों की मौत - ALIGARH ACCIDENT