सिरसा: चरित्र पर संदेह के चलते पिछले तीन दिनों में सिरसा में दूसरी हत्या की वारदात सामने आई है. तीन दिन पहले गांव रामपुरा ढिल्लो में पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी थी. वहीं, आज सुबह मीरपुर कॉलोनी में भी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने सिर में हथोड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी.
ऑटो रिपेयर का कार्य करता है आरोपी
वारदात के समय पति पत्नी ही घर में मौजूद थे. दंपती के दोनों बच्चे मौसी के घर हंजीरा गए हुए थे. हत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने आरोपी पति मक्खन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि मक्खन सिंह ऑटो रिपेयर का कार्य करता था.
हथोड़े से वार कर पत्नी की हत्या
सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने कहा कि मृतका का नाम आरती है. मक्खन को पत्नी आरती पर संदेह था कि उसके किसी युवक के साथ अवैध सम्बंध हैं. इसी के चलते दोनों के बीच रविवार रात को झगड़ा भी हुआ था. आज सुबह 5 बजे भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. तैश में आए मक्खन ने हथोड़े से पत्नी आरती के सिर पर वार कर दिया. मौके पर ही आरती की मौत हो गई.
अवैध संबंध को लेकर होता था झगड़ा
उन्होंने बताया कि आरोपी मक्खन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया है कि उसकी पत्नी आरती के एक युवक के साथ अवैध सम्बंध थे. इसी को लेकर अक्सर झगड़ा रहता था. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही वारदात में प्रयुक्त हथोड़ा भी बरामद कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : रेवाड़ी में घर में घुसकर फौजी के पिता की हत्या, 5 गिरफ्तार, पुरानी रंजिश का है मामला