मिर्जापुर/फिरोजाबाद : मानसून की पहली बारिश में ही मिर्जापुर के प्रशासनिक इंतजामों की पोल खुल चुकी है. शुक्रवार रात हुई झमाझम बारिश के बाद कटरा थाना क्षेत्र के नटवा रेलवे अंडर ब्रिज तालाब बन गया. नतीजतन कई वाहन पानी में फंस गए और वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, सोनभद्र के साथ मध्य प्रदेश आने जाने वाले घंटों जाम में फंसे रहे. कीचड़ में फंसे वाहनों को क्रेन की मदद से निकालने के बाद आवागमन सुचारू हो सका. वहीं स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रहे फिरोजाबाद प्रशासन की बदइंतजामी सड़कों पर हुए जलभराव को देख कर पता चल गई.

कटरा थाना क्षेत्र के नटवा के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे शुक्रवार रात हुई बारिश का पानी भर गया. जिसके कारण दो ट्रक फंस गए. इसके चलते वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, सोनभद्र व मध्य प्रदेश से आने जाने वाले दर्जनों वाहन जाम में फंस गए. इसके अलावा मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं. करीब पांच घंटे के बाद पुलिस ब्रिज के नीचे कीचड़ में फंसे वाहन निकलवा पाई. इसके बाद जाम खुला. स्थानीय निवासी तौहीद खान के अनुसार यहां बारिश में अक्सर वाहन फंसते हैं, लेकिन इसका स्थायी समाधान आज तक नहीं किया जा सका है. वही मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु अरविंद सरोज ने बताया कि करीब चार घंटे से जाम में फंसे हुए हैं. अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बारिश का पानी अंडर ब्रिज के नीचे भर गया था. दो मशीनों से पानी निकलवा कर जाम में फंसे वाहनों को निकलवा कर जाम खुलवा दिया गया है.
करोड़ों रुपये खर्च, फिर भी फिरोजाबाद स्मार्ट सिटी के नहीं बदले हालात
फिरोजाबाद शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ में है. यहां के विकास के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा चुके हैं. बावजूद इसके हर साल बारिश में सड़कों पर होने वाले जलभराव से निजात नहीं मिल सकी है. शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद शहरभर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं. लोग पानी के बीच से आवागमन करने को मजबूर रहे. फिरोजाबाद शहर में चार अगस्त 2014 को नगर निगम बना था. फिलहाल यहां राज्य स्मार्टसिटी परियोजना के तहत करोड़ों रुपये के विकास के कार्य भी कराए गए हैं. जिनमें ड्रेनेज सिस्टम को भी स्मार्ट किया जाना शामिल है. बावजूद इसके जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं हो सकी है.
आर्यनगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्म सिंह यादव का कहना है कि जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम की तरफ से ठोस इंतज़ाम नहीं किए गए. आधे अधूरे कार्यों से जलभराव की समस्या है. अफसरों और जनप्रतिनिधियों का शहर की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं है. इस संबंध में उप महापौर विजय कुमार शर्मा का कहना है कि बरसात के समय कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या हो जाती है. जिसे दूर कराने के लिए अफसरों से बात की जा रही है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बाराबंकी: जलभराव से बढ़ी लोगों की मुसीबतें, बेसुध बना प्रशासन
यह भी पढ़ें : बरसात में फंसी बस को अखिलेश यादव ने बताया 'भाजपाई विकास की कश्ती'