लखनऊ: रेल प्रशासन ने महाकुंभ 2025 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसे लेकर स्टेशनों के प्लेटफार्म पर काम कराया जा रहा है, जिसके चलते ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म चार और पांच पर काम कराए जाने के चलते ब्लॉक लिया है.
इसके चलते कई ट्रेनों का पहले ही मार्ग परिवर्तन किया गया था. अब इसकी अवधि को और भी बढ़ा दिया गया है. इसके चलते 14 ट्रेनों का प्रयागराज जंक्शन पर ठहराव बंद रहेगा. इन ट्रेनों को छिवकी स्टेशन होकर निकाला जाएगा. जहां पर इन ट्रेनों को दो मिनट का स्टॉपेज रहेगा.
इन ट्रेनों का बदल गया रूट
- 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 अगस्त तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट तक रुकेगी. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन से शाम 16.20 बजे छूटेगी.
- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी. यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 07.22 बजे छूटेगी.
- 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी. छिवकी स्टेशन से 07.20 बजे छूटेगी.
- 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट रुककर 16.02 बजे छूटेगी.
- 11037 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस आठ अगस्त तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव लेकर 15.52 बजे छूटेगी.
- 11038 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी और 01.02 बजे छूटेगी.
- 11033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट रुककर 15.52 बजे छूटेगी.
- 11034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस नौ अगस्त तक निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी और 07.20 बजे छूटेगी.
- 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन दो मिनट रुककर 10.30 बजे छूटेगी.
- 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 अगस्त तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 16.02 बजे छूटेगी.
- 22131 पुणे-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 अगस्त तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी. यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन 16.10 बजे पहुंचकर 16.12 बजे छूटेगी.
- 22132 बनारस-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी.
- 19421 अहमदाबाद-पटना जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 अगस्त तक निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी. यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 20.02 बजे छूटेगी.
- 19422 पटना जं.-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 अगस्त तक निर्धारित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर डॉनमिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करते हुए चलायी जायेगी. यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन lse शाम 18.42 बजे छूटेगी.
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में बढ़ाए गए कोच: रेल प्रशासन ने श्रावणी मेला के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही 05028/05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष ट्रेन की रैक संरचना में 24 जुलाई से बदलाव किया है. अब इसमें साधारण द्वितीय श्रेणी के चार अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. इसके बाद इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
रेलवे ने देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष ट्रेन का समय बदला: इसके अलावा 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष ट्रेन के संचालन के समय में भी बदलाव किया गया है. बदले समय में 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष ट्रेन 24 जुलाई से प्रतिदिन देवघर से शाम 18.50 बजे चक्कर बांका से 19.55 बजे, बरहट से 21.00 बजे, भागलपुर से 22.05 बजे, सुल्तानगंज से 22.45 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.40 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.22 बजे, बेगूसराय से 01.57 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, बछवारा से 03.32 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.02 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.20 बजे, सोनपुर से 05.32 बजे, दिघवारा से 06.02 बजे, छपरा से 07.20 बजे, एकमा से 07.45 बजे, सीवान से 08.15 बजे, मैरवा से 08.35 बजे, भटनी से 09.32 बजे, देवरिया सदर से 10.02 बजे और चैरीचैरा से 10.35 बजे छूटकर 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ेंः अनिश्चितकाल के लिए रद हुई नौचंदी फिर बहाल, बुक करने से पहले रूट चेक करना जरूरी