नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में लगातार गर्मी बढ़ने के साथ डायरिया के मामलों में तेजी देखी जा रही है. गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के पीछे का कारण लगातार बढ़ रहा तापमान माना जा रहा है. दो दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में भारी भीड़ दिखाई दी. केवल बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी डायरिया की चपेट में आ रहे हैं.
गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार के मुताबिक हीट वेव को लेकर शासन ने पहले से ही निर्देश जारी किए हैं. अस्पताल में 15 बेड का हीट वेव वार्ड बनाया है. हीट वेव वार्ड में कोल्ड रूम बनाया गया है. हीट स्ट्रोक के मरीजों के इलाज के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. अस्पताल के स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. संबंधित दवाइयां की व्यवस्था की गई है. जिससे कि हीट स्ट्रोक के मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके.
डायरिया के मरीजों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी: दो दिन की छुट्टी के बाद आज अस्पताल की ओपीडी शुरू हुई तो अस्पताल में डायरिया के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. गर्मी बढ़ने के बाद अस्पताल में डायरिया के करीब 20 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं.
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी पी त्यागी का कहना है, "डायरिया के लक्षण नजर आने पर घर में खुद से उपचार करने से बचें. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई ना ले. लंबे समय तक दस्त, बुखार या डिहाइड्रेशन के लक्षण हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. लंबे समय तक डायरिया को नजरअंदाज करने से शरीर में पानी और लवणों की गंभीर कमी पैदा हो सकती है.
|
कई बार उल्टी होना |
दिन में तीन बार या उससे अधिक बार दस्त आना |
शरीर में कमजोरी और थकान का अहसास होना |
चक्कर महसूस होना |
पेट में मरोड़ या एहठन महसूस होना |
|
गर्मी के मौसम में दूषित पानी और खान-पान डायरिया का मुख्य कारण है. |
संक्रमित और बासी भोजन का सेवन करना |
गंदे हाथों से भोजन करना |
दूषित पानी पीना |
खुले में ठेलों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना |
डायरिया से खुद को कैसे बचाएं: स्वच्छता का ध्यान रखें. भोजन से पहले और शौच के बाद हाथ जरूर धोएं. दूषित भोजन ग्रहण करने से बचे और हल्का खाना खाएं.
शरीर को हाइड्रेट रखें. पर्याप्त मात्रा में पानी, नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन करें.
ये भी पढ़ें- देश में उत्पन्न हो सकती है हीट स्ट्रोक की समस्या, WHO ने दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की दी सलाह
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अगले दो दिन और सताएगी गर्मी, नहीं मिलेगी राहत, बढ़ेगा तापमान