नई दिल्ली: DU सहित देश के सभी विश्वविद्यालयों में इस समय दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से होने हैं. इनमें से सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अभी प्रवेश परीक्षा की तारीखें आना बाकी हैं. जबकि आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
वहीं, सीयूईटी पीजी परीक्षा होने के बाद अभ्यर्थियों को उनके रिजल्ट का इंतजार है ताकि रिजल्ट आने के बाद वह दाखिले के लिए आवेदन कर सकें. लेकिन, सीयूईटी के माध्यम से दाखिले के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए छात्रों के पास अभी भी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने का अच्छा मौका बाकी है.
साथ ही अभी दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं के पास पर्याप्त समय भी बाकी है. दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल आफ ओपन लर्निंग(SOL) में दाखिले की प्रक्रिया जून माह से शुरू होगी. इसकी घोषणा अगले महीने की जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के ही नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब NCWEB) में भी स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होनी बाकी है.

एनसीवेब की निदेशक प्रोफ़ेसर गीता भट्ट ने बताया कि 'जब डीयू द्वारा रेगुलर कोर्सेज में सीयूईटी के माध्यम से दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे. तब इस समय एनसीवेब के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे. जब डीयू के रेगुलर कोर्सेज की थर्ड लिस्ट आएगी, उस समय हम पहली मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. हर साल हमारा दाखिले का यही शेड्यूल रहता है'.
इस तरह से साफ है कि एनसीवेब के यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन जून माह में ही शुरू होंगे. वहीं, एनसीवेब में पीजी एडमिशन सीयूईटी के माध्यम से होते हैं. डीयू में सीट आवंटन और एडमिशन के लिए छात्राओं को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम(सीएसएएस) में आवेदन करना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्राएं एडमिशन ले पाएंगी. प्रोफेसर गीता भट्ट ने बताया कि पीजी में दाखिले के लिए 8 कोर्स उपलब्ध हैं. कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट से ली जा सकती है.
एनसीवेब के यूजी में हैं दो कोर्सेज: दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब में यूजी के दो कोर्सेज हैं. बीए और बीकॉम. इन दो कोर्सेज में दाखिले के लिए करीब 15000 सीटें हैं, जिन पर कामकाजी महिलाएं 12वीं के मेरिट के आधार पर दाखिला ले सकती हैं. एनसीवेब में दाखिला लेने वाली कुछ महिलाओं को हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. हर साल एनसीवेब के यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए करीब चार चार मेरिट लिस्ट निकाली जाती हैं. उसके बाद फिर स्पॉट राउंड में भी दाखिले होते हैं.
एसओएल में एक जून से शुरू होंगे दाखिले: डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) की डायरेक्टर प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि एसओएल में दाखिले एक जून से शुरू होंगे. दाखिले के लिए स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसओएल में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को www.sol.du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा और नियमित रूप से वेबसाइट देखनी होगी.
बता दें कि एसओएल में स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूईटी में शामिल होना अनिवार्य नहीं है. कोई भी छात्र इसमें दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है. एसओएल के यूजी और पीजी दोनों कोर्सेज में दाखिले ऑनलाइन मेरिट के आधार पर ही होते हैं. एसओएल में यूजी के 8 और पीजी के पांच कोर्स होते हैं.
एसओएल में दाखिले के लिए स्नातकोत्तर के 8 और स्नातक के 9 कोर्सेज के साथ ही पीजी डिप्लोमा इन आटोमेटेड एंड डिजिटल लाइब्रेरी मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए छात्र एसओएल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. एसओएल की निदेशक प्रोफेसर पायल मांगो ने बताया कि एसओएल में दाखिले के लिए हर साल सवा लाख से ज्यादा छात्र आवेदन करते हैं, जबकि एक लाख छात्र दाखिला लेते हैं.
ये भी पढ़ें- DU ने B.Com ऑनर्स में दाखिले के लिए 12वीं में गणित को अनिवार्य बनाने के निर्णय को लिया वापस
ये भी पढ़ें- DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज में प्रिंसिपल के ऑफिस में डूसू अध्यक्ष ने दीवारों पर लगाया गोबर