नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तापमान लगातार 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. दूसरी ओर सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं भी लोगों को राहत देने में विफल हो रही है. दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली डीटीसी की बसों में एयर कंडीशनिंग (एसी) काम नहीं कर रहा है. इससे यात्रियों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पुरानी सीएनजी बसों में सबसे अधिक परेशानीः राजधानी में दौड़ रही पुरानी सीएनजी बसों की हालत काफी खराब है. इन बसों में एसी की सुविधा महज नाम भर रह गई है. एसी कूलिंग नहीं कर रहे हैं. केवल हवा चल रही है और वह भी गर्म. खासतौर पर पीक आवर्स में बसों में भीड़ अधिक होती है, उस समय उमस और गर्मी के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है.
👉 दिल्ली परिवहन निगम के तहत चल रही इलेक्ट्रिक बसों के ऊपर ATI AC न चलने का चालान कर रहे हैं,
— DTC कर्मचारी एकता यूनियन(रजि.) (@dtc_union) May 28, 2025
👉 बहुत मोटा झोल चल रहा है पर इसको समझेगा कौन, चाहे सुभाष प्लेस, वजीर पुर डिपो, RJD-2,NND,GPD, रोहिणी सेक्टर 37/1/2 या नारायणा डिपो या नेहरू प्लेस डिपो या मायापुरी डिपो ETC,, या जो भी… pic.twitter.com/YeQLqPWOge
चालक व परिचालक भी हैं परेशानः इस समस्या को लेकर यात्री लगातार चालक और परिचालक से शिकायत करते हैं. लेकिन चालकों परिचालकों के पास भी कोई समाधान नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यात्री व बस स्टाफ डीटीसी और अन्य संबंधित विभागों को टैग कर शिकायतें कर रहे हैं. वहीं, डीटीसी वर्कर्स यूनियन ने भी इस समस्या को लेकर आवाज उठाई है.

यूनियन के एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट में लिखा गया है की "एसी बसों में एसी चल नहीं रहा, लोग झुलस रहे हैं. लेकिन डीटीसी और डिम्ट्स के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है." एक अन्य पोस्ट में यूनियन ने लिखा कि "हर साल गर्मियों में यही स्थिति होती है. एसी बसों में एसी नहीं चलता. पुरानी सीएनजी बसें बीच रास्ते खराब हो जाती हैं. प्रशासन बसें चलाता है लेकिन उनका रखरखाव भूल जाता है."

सड़कों पर खराब हो रही बसें: दिल्ली की सड़कों पर रोजाना दर्जनों बसें तकनीकी खराबी के कारण रास्ते में ही रुक जाती हैं, जिससे यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी मुश्किल होती है. साथ ही ऑफिस जाने वाले या स्कूल-कॉलेज के छात्र बीच रास्ते में फंसे रह जाते हैं.
दिल्ली परिवहन निगम को अब दिल्ली सरकार व डीटीसी के अधिकारी नही चला रहे है बल्कि प्राइवेट लाला लोग इन बसों को चला रहे हैं,
— DTC कर्मचारी एकता यूनियन(रजि.) (@dtc_union) May 29, 2025
बस का AC बिल्कुल भी काम नही कर रहा है फिर भी बस सड़क पर चलवाई जा रही है संवाहक के कंप्लेंट करने के बाद भी Break down की रिपोर्ट नही लिखी जा रही है और कोई… pic.twitter.com/IClK3JEwwx
प्रशासनिक चुप्पी पर उठ रहे सवालः डीटीसी व क्लस्टर बसों का संचालन दिल्ली सरकार के अधीन होता है. इस गर्मी में यात्रियों की असुविधा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यूनियन व यात्री लगातार अपील कर रहे हैं कि बसों की समय पर सर्विसिंग कराई जाए व एसी सिस्टम की मरम्मत कराई जाए.
ये भी पढ़ें: