ETV Bharat / state

'भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं लोग, DTC बसों में नहीं चल रहा AC'; ...दिल्लीवासियों ने जाहिर की नाराजगी - POOR CONDITION OF DTC BUSES

दिल्ली की लाइफ लाइन बसों में एसी फेल, पीक आवर्स में बसों में होती है अधिक भीड़

DTC बसों में नहीं चल रहा AC
DTC बसों में नहीं चल रहा AC (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 1, 2025 at 1:58 PM IST

3 Min Read

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तापमान लगातार 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. दूसरी ओर सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं भी लोगों को राहत देने में विफल हो रही है. दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली डीटीसी की बसों में एयर कंडीशनिंग (एसी) काम नहीं कर रहा है. इससे यात्रियों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पुरानी सीएनजी बसों में सबसे अधिक परेशानीः राजधानी में दौड़ रही पुरानी सीएनजी बसों की हालत काफी खराब है. इन बसों में एसी की सुविधा महज नाम भर रह गई है. एसी कूलिंग नहीं कर रहे हैं. केवल हवा चल रही है और वह भी गर्म. खासतौर पर पीक आवर्स में बसों में भीड़ अधिक होती है, उस समय उमस और गर्मी के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है.

चालक व परिचालक भी हैं परेशानः इस समस्या को लेकर यात्री लगातार चालक और परिचालक से शिकायत करते हैं. लेकिन चालकों परिचालकों के पास भी कोई समाधान नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यात्री व बस स्टाफ डीटीसी और अन्य संबंधित विभागों को टैग कर शिकायतें कर रहे हैं. वहीं, डीटीसी वर्कर्स यूनियन ने भी इस समस्या को लेकर आवाज उठाई है.

डीटीसी की बसों में एयर कंडीशनिंग (एसी) काम नहीं कर रही हैं.
डीटीसी की बसों में एयर कंडीशनिंग (एसी) काम नहीं कर रही हैं. (ETV BHARAT)

यूनियन के एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट में लिखा गया है की "एसी बसों में एसी चल नहीं रहा, लोग झुलस रहे हैं. लेकिन डीटीसी और डिम्ट्स के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है." एक अन्य पोस्ट में यूनियन ने लिखा कि "हर साल गर्मियों में यही स्थिति होती है. एसी बसों में एसी नहीं चलता. पुरानी सीएनजी बसें बीच रास्ते खराब हो जाती हैं. प्रशासन बसें चलाता है लेकिन उनका रखरखाव भूल जाता है."

दिल्ली की लाइफ लाइन बसों में एसी फेल, जनता सोशल मीडिया पर जता रही नाराजगी
दिल्ली की लाइफ लाइन बसों में एसी फेल, जनता सोशल मीडिया पर जता रही नाराजगी (ETV BHARAT)

सड़कों पर खराब हो रही बसें: दिल्ली की सड़कों पर रोजाना दर्जनों बसें तकनीकी खराबी के कारण रास्ते में ही रुक जाती हैं, जिससे यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी मुश्किल होती है. साथ ही ऑफिस जाने वाले या स्कूल-कॉलेज के छात्र बीच रास्ते में फंसे रह जाते हैं.

प्रशासनिक चुप्पी पर उठ रहे सवालः डीटीसी व क्लस्टर बसों का संचालन दिल्ली सरकार के अधीन होता है. इस गर्मी में यात्रियों की असुविधा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यूनियन व यात्री लगातार अपील कर रहे हैं कि बसों की समय पर सर्विसिंग कराई जाए व एसी सिस्टम की मरम्मत कराई जाए.

ये भी पढ़ें:

  1. DTC अब AI की मदद से पता करेगा किस रूट पर है यात्रियों की ज्यादा भीड़, उसी हिसाब से बढ़ेगी बसों की संख्या
  2. DTC की कमाई का खुलने जा रहा एक और जरिया...अगले महीने से किराए पर दी जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें
  3. देखें अंदर से कैसी है DEVI बस? क्या हैं फीचर्स?, जानिए किराया और लोगों को क्या-क्या मिलेगा फायदा

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तापमान लगातार 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. दूसरी ओर सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं भी लोगों को राहत देने में विफल हो रही है. दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली डीटीसी की बसों में एयर कंडीशनिंग (एसी) काम नहीं कर रहा है. इससे यात्रियों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पुरानी सीएनजी बसों में सबसे अधिक परेशानीः राजधानी में दौड़ रही पुरानी सीएनजी बसों की हालत काफी खराब है. इन बसों में एसी की सुविधा महज नाम भर रह गई है. एसी कूलिंग नहीं कर रहे हैं. केवल हवा चल रही है और वह भी गर्म. खासतौर पर पीक आवर्स में बसों में भीड़ अधिक होती है, उस समय उमस और गर्मी के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है.

चालक व परिचालक भी हैं परेशानः इस समस्या को लेकर यात्री लगातार चालक और परिचालक से शिकायत करते हैं. लेकिन चालकों परिचालकों के पास भी कोई समाधान नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यात्री व बस स्टाफ डीटीसी और अन्य संबंधित विभागों को टैग कर शिकायतें कर रहे हैं. वहीं, डीटीसी वर्कर्स यूनियन ने भी इस समस्या को लेकर आवाज उठाई है.

डीटीसी की बसों में एयर कंडीशनिंग (एसी) काम नहीं कर रही हैं.
डीटीसी की बसों में एयर कंडीशनिंग (एसी) काम नहीं कर रही हैं. (ETV BHARAT)

यूनियन के एक्स हैंडल से किए गए एक पोस्ट में लिखा गया है की "एसी बसों में एसी चल नहीं रहा, लोग झुलस रहे हैं. लेकिन डीटीसी और डिम्ट्स के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है." एक अन्य पोस्ट में यूनियन ने लिखा कि "हर साल गर्मियों में यही स्थिति होती है. एसी बसों में एसी नहीं चलता. पुरानी सीएनजी बसें बीच रास्ते खराब हो जाती हैं. प्रशासन बसें चलाता है लेकिन उनका रखरखाव भूल जाता है."

दिल्ली की लाइफ लाइन बसों में एसी फेल, जनता सोशल मीडिया पर जता रही नाराजगी
दिल्ली की लाइफ लाइन बसों में एसी फेल, जनता सोशल मीडिया पर जता रही नाराजगी (ETV BHARAT)

सड़कों पर खराब हो रही बसें: दिल्ली की सड़कों पर रोजाना दर्जनों बसें तकनीकी खराबी के कारण रास्ते में ही रुक जाती हैं, जिससे यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी मुश्किल होती है. साथ ही ऑफिस जाने वाले या स्कूल-कॉलेज के छात्र बीच रास्ते में फंसे रह जाते हैं.

प्रशासनिक चुप्पी पर उठ रहे सवालः डीटीसी व क्लस्टर बसों का संचालन दिल्ली सरकार के अधीन होता है. इस गर्मी में यात्रियों की असुविधा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यूनियन व यात्री लगातार अपील कर रहे हैं कि बसों की समय पर सर्विसिंग कराई जाए व एसी सिस्टम की मरम्मत कराई जाए.

ये भी पढ़ें:

  1. DTC अब AI की मदद से पता करेगा किस रूट पर है यात्रियों की ज्यादा भीड़, उसी हिसाब से बढ़ेगी बसों की संख्या
  2. DTC की कमाई का खुलने जा रहा एक और जरिया...अगले महीने से किराए पर दी जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें
  3. देखें अंदर से कैसी है DEVI बस? क्या हैं फीचर्स?, जानिए किराया और लोगों को क्या-क्या मिलेगा फायदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.