ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपराधियों को किसी का खौफ नहीं. ये हम नहीं बल्कि यहां की जनता कह रही है. दरअसल, जब पुलिस के साथ ही दिन दहाड़े लूट हो जाए तो लोग यही कहेंगे. ग्वालियर में मंगलवार को दिन दहाड़े डीएसपी के ड्राइवर प्रधान आरक्षक नरेंद्र कुमार के साथ लूट हो गई. पीड़ित डीएसपी का वाहन चालक है, जो एटीएम से पैसे निकालने गया था. इसके बाद जो हुआ, वो तमाशा पूरे शहर ने देखा.
1 किमी तक बोनट पर लटके आरक्षक
दरअसल, ग्वालियर के लश्कर डीएसपी के वाहन चालक नरेंद्र कुमार 13वीं बटालियन में रहते हैं और शहर के चंद्रबदनी नाका इलाके में अपना खुद का घर बनवा रहे हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को नरेंद्र छुट्टी लेकर मकान के काम के लिए पैसे निकालने एटीएम पर पहुंचे. एटीएम पर उन्होंने 10 हजार रु अपने खाते से निकाले. इसी बीच दो युवक एटीएम बूथ में अंदर घुस आए और मारपीट कर 10 हजार रु छीन कर भागने लगे. इसके बाद आरक्षक ने लुटेरों को खदेड़ा और 1 किमी तक उनकी कार पर लटके रहे.
सीसीटीवी में कैद हुई लाइव घटना
आरक्षक नरेंद्र चेतकपुरी तक कार के बोनट से लटके रहे, यह पूरी घटना ट्रैफिक सिग्नल पर लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई. इसी बीच किसी तरह बदमाश नरेंद्र को कार से अलग करने में सफल रहे और फरार हो गए.
लूट के बाद ATM से 20 हजार और निकाले
इस पूरी घटना से नरेंद्र उबर भी नहीं पाए थे कि कुछ ही देर में उन्हें 20 हजार रु डेबिट होने का मैसेज आ गया. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी दी. तुरंत पुलिस की टीमें एक्टिव हुईं और नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस ने बदमाशों की कार को ट्रैक करना शुरू किया, जिसके बाद वे निरावली पॉइंट पर कार छोड़कर भाग गए लेकिन आगे पकड़े गए.
डीएसपी मनीष यादव के मुताबिक, '' चेकिंग के दौरान तीन में से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -