ETV Bharat / state

अस्पताल में शराबी आरक्षक का कांड, कानून के रखवाले ने तोड़ा कानून - DRUNKEN CONSTABLE MISBEHAVED

बालोद जिला अस्पताल में नर्स के साथ आरक्षक ने शराब के नशे में बदतमीजी की है.

Drunken constable misbehaved
अस्पताल में शराबी आरक्षक का कांड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 11, 2025 at 12:33 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 1:49 PM IST

2 Min Read

बालोद : बालोद जिले में वर्दी वाले की बदतमीजी का मामला सामने आया हैं. जहां जिले के सबसे बड़े अस्पताल में हंगामा किया गया है.ये हंगामा किसी और ने नहीं बल्कि शराब के नशे में कानून की रक्षा करने वाले आरक्षक ने किया है. आरक्षक ने नशे की हालत में महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी की.जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई.



शराब के नशे में ड्यूटी भूला आरक्षक : बालोद जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रही एक नर्स के साथ आरक्षक महेश्वर मटियारा ने शराब के नशे में गाली गलौज की. इसके बाद नर्स के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार करने लगा. इस दौरान अस्पताल के अन्य स्टॉफ ने पुलिस आरक्षक को ऐसा करने से मना किया.लेकिन आरक्षक ने मना करने के बजाए और ज्यादा हंगामा कर दिया.आरक्षक के दुर्व्यहार की शिकायत कोतवाली थाना में की गई.जिसके बाद आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है.


एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के मुताबिक बालोद जिला चिकित्सालय में पवन ठाकुर इलाज करवा रहा था जिसे देखने के लिए उसका दोस्त आरक्षक महेश्वर मटियारा देखने गया था इसी दौरान उसने नर्स के साथ बदसलूकी की.

अस्पताल में शराबी आरक्षक का कांड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आरक्षक ने स्टाफ नर्स के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया था. इसके संदर्भ में स्टाफ नर्स ने कोतवाली थाने में सूचना दी थी.अस्पताल में मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने आरक्षक को रोकने की कोशिश की.लेकिन आरक्षक नहीं माना.जिसके बाद थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया.इस तरह का आचरण किसी से भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- देवांश राठौर, एसडीओपी

पुलिस अक्सर लोगों की सहायता करती है.लेकिन पुलिस की अच्छी छवि बनाने वाले ही इसे बिगाड़ने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे. बालोद में भी कुछ ऐसा ही हुआ है.जहां आरक्षक ने अपनी वर्दी की पावर दिखानी चाही.इस दौरान उसे ये भी होश ना रहा कि वो क्या कर रहा है.आखिरकार पुलिस की छवि खराब करने वाले आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई हुई और अब वो अपने किए पर जरुर पछता रहा होगा.

15 साल से फरार कैदी गिरफ्तार, पेरोल पर छूटने के बाद हुआ था गायब

पंजाब का तस्कर दुर्ग से गिरफ्तार, अंजोरा चौकी इलाके के महमोरा कॉलोनी से पकड़ा गया

दुर्ग में तेज रफ्तार कार का कहर, सफाई कर्मचारियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर

बालोद : बालोद जिले में वर्दी वाले की बदतमीजी का मामला सामने आया हैं. जहां जिले के सबसे बड़े अस्पताल में हंगामा किया गया है.ये हंगामा किसी और ने नहीं बल्कि शराब के नशे में कानून की रक्षा करने वाले आरक्षक ने किया है. आरक्षक ने नशे की हालत में महिला स्टाफ के साथ बदतमीजी की.जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई.



शराब के नशे में ड्यूटी भूला आरक्षक : बालोद जिला अस्पताल में ड्यूटी कर रही एक नर्स के साथ आरक्षक महेश्वर मटियारा ने शराब के नशे में गाली गलौज की. इसके बाद नर्स के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार करने लगा. इस दौरान अस्पताल के अन्य स्टॉफ ने पुलिस आरक्षक को ऐसा करने से मना किया.लेकिन आरक्षक ने मना करने के बजाए और ज्यादा हंगामा कर दिया.आरक्षक के दुर्व्यहार की शिकायत कोतवाली थाना में की गई.जिसके बाद आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है.


एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के मुताबिक बालोद जिला चिकित्सालय में पवन ठाकुर इलाज करवा रहा था जिसे देखने के लिए उसका दोस्त आरक्षक महेश्वर मटियारा देखने गया था इसी दौरान उसने नर्स के साथ बदसलूकी की.

अस्पताल में शराबी आरक्षक का कांड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आरक्षक ने स्टाफ नर्स के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया था. इसके संदर्भ में स्टाफ नर्स ने कोतवाली थाने में सूचना दी थी.अस्पताल में मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने आरक्षक को रोकने की कोशिश की.लेकिन आरक्षक नहीं माना.जिसके बाद थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया.इस तरह का आचरण किसी से भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- देवांश राठौर, एसडीओपी

पुलिस अक्सर लोगों की सहायता करती है.लेकिन पुलिस की अच्छी छवि बनाने वाले ही इसे बिगाड़ने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे. बालोद में भी कुछ ऐसा ही हुआ है.जहां आरक्षक ने अपनी वर्दी की पावर दिखानी चाही.इस दौरान उसे ये भी होश ना रहा कि वो क्या कर रहा है.आखिरकार पुलिस की छवि खराब करने वाले आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई हुई और अब वो अपने किए पर जरुर पछता रहा होगा.

15 साल से फरार कैदी गिरफ्तार, पेरोल पर छूटने के बाद हुआ था गायब

पंजाब का तस्कर दुर्ग से गिरफ्तार, अंजोरा चौकी इलाके के महमोरा कॉलोनी से पकड़ा गया

दुर्ग में तेज रफ्तार कार का कहर, सफाई कर्मचारियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर

Last Updated : April 11, 2025 at 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.