गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में नशे के खिलाफ राज्य सरकार लगातार मुहिम चला रही है, वहीं नशेरियों का आतंक जारी है. गुरुग्राम के सेक्टर-7 में दुकान के सामने शराब पीने से मना करने पर नशेड़ी नाराज़ हो गये. इसके बाद 20-25 के संख्या में नशेड़ियों ने मेडिकल स्टोर सहित आसपास के अन्य दुकानों पर दिनदहाड़े सामूहिक रूप से पत्थरबाजी कर दी. दुकानदारों ने नशेड़ियों की भीड़ देखकर बेसमेंट में छुपकर जान बचाई. इस दौरान एक दुकानदार चोटिल हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिसः दुकानदारों की मानें तो यह घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है. जैसे ही वे लोग खाना खाकर दुकान से बाहर निकले तभी 20 से 25 की संख्या में लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर बाइक पर वहां पहुंचे और दुकान पर पथराव करने लगे. इसके बाद दुकानदार अपना बचाव करने के लिए बेसमेंट की तरफ भागे. इस पूरी घटना की जानकारी दुकानदारों ने पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिसः मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है. दुकानदार इस घटना के बाद डरे हुए हैं और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तारी की तैयारी में है.