ETV Bharat / state

गुरुग्राम में नशेड़ियों का आतंक, नशा करने से मना करने पर दुकानों पर जमकर पथराव, बेसमेंट में छुपकर बचाई जान - STONE PELTING ON MEDICAL STORE

गुरुग्राम में दुकान के सामने नशा करने से मना करने पर नशेड़ियों के एक समूह ने कई दुकानों पर जमकर पत्थरबाजी की.

STONE PELTING ON MEDICAL STORE
गुरुग्राम में नशेड़ियों का आतंक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 7, 2025 at 7:33 PM IST

2 Min Read

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में नशे के खिलाफ राज्य सरकार लगातार मुहिम चला रही है, वहीं नशेरियों का आतंक जारी है. गुरुग्राम के सेक्टर-7 में दुकान के सामने शराब पीने से मना करने पर नशेड़ी नाराज़ हो गये. इसके बाद 20-25 के संख्या में नशेड़ियों ने मेडिकल स्टोर सहित आसपास के अन्य दुकानों पर दिनदहाड़े सामूहिक रूप से पत्थरबाजी कर दी. दुकानदारों ने नशेड़ियों की भीड़ देखकर बेसमेंट में छुपकर जान बचाई. इस दौरान एक दुकानदार चोटिल हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिसः दुकानदारों की मानें तो यह घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है. जैसे ही वे लोग खाना खाकर दुकान से बाहर निकले तभी 20 से 25 की संख्या में लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर बाइक पर वहां पहुंचे और दुकान पर पथराव करने लगे. इसके बाद दुकानदार अपना बचाव करने के लिए बेसमेंट की तरफ भागे. इस पूरी घटना की जानकारी दुकानदारों ने पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने की पत्थरबाजी (Etv Bharat)

आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिसः मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है. दुकानदार इस घटना के बाद डरे हुए हैं और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तारी की तैयारी में है.

ये भी पढ़ेंः मजदूरी करने गए युवक की खेत मालिक ने की पीट-पीट कर हत्या, रोहतक पुलिस ने किया मामला दर्ज - LABOURER MURDER IN ROHTAK

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में नशे के खिलाफ राज्य सरकार लगातार मुहिम चला रही है, वहीं नशेरियों का आतंक जारी है. गुरुग्राम के सेक्टर-7 में दुकान के सामने शराब पीने से मना करने पर नशेड़ी नाराज़ हो गये. इसके बाद 20-25 के संख्या में नशेड़ियों ने मेडिकल स्टोर सहित आसपास के अन्य दुकानों पर दिनदहाड़े सामूहिक रूप से पत्थरबाजी कर दी. दुकानदारों ने नशेड़ियों की भीड़ देखकर बेसमेंट में छुपकर जान बचाई. इस दौरान एक दुकानदार चोटिल हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिसः दुकानदारों की मानें तो यह घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है. जैसे ही वे लोग खाना खाकर दुकान से बाहर निकले तभी 20 से 25 की संख्या में लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर बाइक पर वहां पहुंचे और दुकान पर पथराव करने लगे. इसके बाद दुकानदार अपना बचाव करने के लिए बेसमेंट की तरफ भागे. इस पूरी घटना की जानकारी दुकानदारों ने पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने की पत्थरबाजी (Etv Bharat)

आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिसः मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है. दुकानदार इस घटना के बाद डरे हुए हैं और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध बदमाशों की गिरफ्तारी की तैयारी में है.

ये भी पढ़ेंः मजदूरी करने गए युवक की खेत मालिक ने की पीट-पीट कर हत्या, रोहतक पुलिस ने किया मामला दर्ज - LABOURER MURDER IN ROHTAK
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.