कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में सुभासपा की महिला नेता अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान से प्रेरित होकर उस पर अमल कर डाला. पीला गमछा गले में डाला और हाथ में छड़ी लेकर अपने समर्थकों के साथ एसपी आफिस में घुस गयी. काफी देर एसपी ऑफिस में हंगामा काटा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और महिला नेता सहित उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हंगामा के दौरान महिला नेता नशे में धुत्त बताई जा रही हैं.
दरअसल सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि, पीला गमछा पहन कर थाने में घुस जाओ और फिर अपना रौब देखो. ये बयान कानपुर देहात की पूर्व दस्यू सुंदरी सीमा यादव ने सुना और उसने राजभर की पार्टी नेता बन गई. इसके बाद पीला गमछा पहना, हाथ में पार्टी का चुनाव निशान छड़ी को पकड़ा और अपने चार समर्थको के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गईं. एसपी ऑफिस में तैनात दरोगा, इंस्पेक्टर और सीओ के साथ अभद्रता करने लगी और एसपी आफिस में हंगामा शुरू कर दिया.
इस दौरान सीमा यादव ने जमकर गाली गलौज भी की. पुलिसकर्मी से लेकर एसपी तक किसी को नहीं बख्शा. इस दौरान पूरा एसपी ऑफिस तमाशा देखता रहा. तभी महिला सीओ प्रिया सिंह मौके पर पहुंची और दौड़ाकर पूर्व दस्यू सुंदरी को पकड़ लिया.
सीओ प्रिया सिंह ने बताया कि पूर्व दस्यू सुंदरी और सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की नेता सीमा यादव शराब के नशे में धुत्त थी. सीओ ने बताया कि पूर्व दस्यू सुंदरी सीमा यादव और उसके 4 समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीमा अभी हाल ही में जेल से छूट कर आयी है.
यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर बोले- महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, यह कोई नई परंपरा नहीं