ETV Bharat / state

शराबी ड्राइवरों की खैर नहीं, 300 से ज्यादा लोगों पर हुआ अबतक एक्शन, लापरवाहों का लाइसेंस होगा रद्द - DRUNK DRIVERS WILL BE IN TROUBLE

ड्रंक एंड ड्राइव रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर चालानी कार्रवाई शुरू की है.

DRUNK DRIVERS WILL BE IN TROUBLE
शराबी ड्राइवरों की खैर नहीं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 14, 2025 at 7:24 AM IST

2 Min Read

रायपुर: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शराबी ड्राइवरों के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दिए हैं. वरिष्ठ अफसरों ने कहा है कि ड्रंक एंड ड्राइव केस में पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्ती बरतें. जरुरत पड़े तो उनका लाइसेंस भी रद्द करें. रविवार को जांच के दौरान 10 ड्राइवर पकड़े गए जो शराब पीकर गाड़ी ड्राइवर कर रहे थे. पुलिस ने करीब 300 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई पिछले तीन महीनों में की है.

ड्रंक एंड ड्राइव: अफसरों के दिशा निर्देश पर रविवार को पुलिस ने शहर के कई जगहों पर नाकेबंदी कर जांच शुरू की. रायपुर पुलिस ने शहर के श्री राम मंदिर, फूंडहर और अटल नगर नवा रायपुर चौक पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग की. पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर अपनी जान जोखिम में डालते हैं और दूसरों के लिए भी मुसीबत बनते हैं. बीते 3 महीनों में जिन पर चालानी कार्रवाई की गई है उनके मामले निराकरण के लिए कोर्ट भेजे गए हैं.

कोर्ट ने लगाया जुर्माना: पुलिस ने जिन लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा है उनपर कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों पर 10 दस हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है.

धमतरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर घर में घुसा, ड्राइवर की मौत, 2 महिलाएं गंभीर
छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी में सिपाही गिरफ्तार, डायल 112 का ड्राइवर भी चढ़ा हत्थे
धमतरी 20 लाख की लूट, वर्तमान और पूर्व ड्राइवर ने मिलकर की प्लानिंग

रायपुर: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शराबी ड्राइवरों के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दिए हैं. वरिष्ठ अफसरों ने कहा है कि ड्रंक एंड ड्राइव केस में पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्ती बरतें. जरुरत पड़े तो उनका लाइसेंस भी रद्द करें. रविवार को जांच के दौरान 10 ड्राइवर पकड़े गए जो शराब पीकर गाड़ी ड्राइवर कर रहे थे. पुलिस ने करीब 300 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई पिछले तीन महीनों में की है.

ड्रंक एंड ड्राइव: अफसरों के दिशा निर्देश पर रविवार को पुलिस ने शहर के कई जगहों पर नाकेबंदी कर जांच शुरू की. रायपुर पुलिस ने शहर के श्री राम मंदिर, फूंडहर और अटल नगर नवा रायपुर चौक पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग की. पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर अपनी जान जोखिम में डालते हैं और दूसरों के लिए भी मुसीबत बनते हैं. बीते 3 महीनों में जिन पर चालानी कार्रवाई की गई है उनके मामले निराकरण के लिए कोर्ट भेजे गए हैं.

कोर्ट ने लगाया जुर्माना: पुलिस ने जिन लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा है उनपर कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों पर 10 दस हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है.

धमतरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर घर में घुसा, ड्राइवर की मौत, 2 महिलाएं गंभीर
छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी में सिपाही गिरफ्तार, डायल 112 का ड्राइवर भी चढ़ा हत्थे
धमतरी 20 लाख की लूट, वर्तमान और पूर्व ड्राइवर ने मिलकर की प्लानिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.