ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन द्रोणिका का दिखेगा असर, जान लीजिए कहां बदलने वाला है मौसम - CHHATTISGARH WEATHER REPORT

ट्रफ़ की वजह से आने वाले दिनों में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बने हैं.

Dronika will have an effect on CG
बदलने वाला है मौसम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 8, 2025 at 7:13 AM IST

Updated : April 8, 2025 at 10:40 AM IST

2 Min Read

रायपुर: मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक द्रोणिका के प्रभाव से गरज चमक के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. मौसम विभाग मुताबिक पूर्वी बिहार से लेकर उत्तरी तेलंगाना तक एक ट्रफ़ (द्रोणिका) बनी हुई है, जो पूर्वी झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ से उत्तरी तेलंगाना तक जा रही है. इसके प्रभाव से 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. पिछले 3 दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हुआ है.

बारिश की संभावना: मौसम वैज्ञानिक आगापित एक्का ने बताया कि पूर्वी बिहार से लेकर उत्तरी तेलंगाना तक एक ट्रफ़ (द्रोणिका) तरफ बनी हुई है. जो पूर्वी झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ से उत्तरी तेलंगाना तक जा रही है. इसके प्रभाव से 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. रायपुर को छोड़कर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ जिसमें बस्तर संभाग रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग शामिल है.

बदलने वाला है मौसम (ETV Bharat)

उत्तर छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मौसम साफ रहेगा. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया: अगापित एक्का, मौसम वैज्ञानिक


बड़े शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
बिलासपुर 41.4 डिग्री25.2 डिग्री
रायपुर 41.2 डिग्री25.1 डिग्री
माना एयरपोर्ट 41.2 डिग्री20.5 डिग्री
पेंड्रारोड 40.3 डिग्री20.6 डिग्री
अंबिकापुर 38.5 डिग्री22.5 डिग्री
दुर्ग 40.02 डिग्री23.5 डिग्री
राजनांदगांव 41 डिग्री22.5 डिग्री
दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
छत्तीसगढ़ को मिला बड़ा रेल प्रोजेक्ट, खरसिया नया रायपुर परमालकसा रेल नेटवर्क की खासियत जानिए
महासमुंद में 12वीं के छात्र की हत्या, 10वीं के छात्र पर मर्डर का आरोप
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट, एसपी ने की थाना प्रभारियों की सर्जरी

रायपुर: मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक द्रोणिका के प्रभाव से गरज चमक के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. मौसम विभाग मुताबिक पूर्वी बिहार से लेकर उत्तरी तेलंगाना तक एक ट्रफ़ (द्रोणिका) बनी हुई है, जो पूर्वी झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ से उत्तरी तेलंगाना तक जा रही है. इसके प्रभाव से 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. पिछले 3 दिनों में प्रदेश की अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हुआ है.

बारिश की संभावना: मौसम वैज्ञानिक आगापित एक्का ने बताया कि पूर्वी बिहार से लेकर उत्तरी तेलंगाना तक एक ट्रफ़ (द्रोणिका) तरफ बनी हुई है. जो पूर्वी झारखंड से होते हुए छत्तीसगढ़ से उत्तरी तेलंगाना तक जा रही है. इसके प्रभाव से 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. रायपुर को छोड़कर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ जिसमें बस्तर संभाग रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग शामिल है.

बदलने वाला है मौसम (ETV Bharat)

उत्तर छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मौसम साफ रहेगा. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया: अगापित एक्का, मौसम वैज्ञानिक


बड़े शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
बिलासपुर 41.4 डिग्री25.2 डिग्री
रायपुर 41.2 डिग्री25.1 डिग्री
माना एयरपोर्ट 41.2 डिग्री20.5 डिग्री
पेंड्रारोड 40.3 डिग्री20.6 डिग्री
अंबिकापुर 38.5 डिग्री22.5 डिग्री
दुर्ग 40.02 डिग्री23.5 डिग्री
राजनांदगांव 41 डिग्री22.5 डिग्री
दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
छत्तीसगढ़ को मिला बड़ा रेल प्रोजेक्ट, खरसिया नया रायपुर परमालकसा रेल नेटवर्क की खासियत जानिए
महासमुंद में 12वीं के छात्र की हत्या, 10वीं के छात्र पर मर्डर का आरोप
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट, एसपी ने की थाना प्रभारियों की सर्जरी
Last Updated : April 8, 2025 at 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.