रांची: राजधानी में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर रांची पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शोभायात्रा से पहले ही सभी शोभायात्रा रूट पर ड्रोन की तैनाती कर दी गई है. वहीं कचहरी स्थित कंट्रोल रूम से शहर में लगे 500 से ज्यादा कैमरों के जरिए हर तरफ निगरानी रखी जा रही है.
1 बजे से निकलेगी शोभा यात्रा
दरअसल रामनवमी को लेकर पुलिस विभाग अपनी तैयारियों को तो पहले ही अंतिम रूप दे चुका था. लेकिन रामनवमी के दिन उसे धरती पर उतारा जा रहा है. एक तरफ जहां हर तरफ सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन को पुलिस ने अपना अचूक हथियार बनाया है.
राजधानी में इस बार रामनवमी की शोभायात्रा की निगरानी लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. सभी प्रमुख सड़कें जहां से रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी उन्हें सीसीटीवी कैमरों की जद में है. एक महीने पूर्व ही रामनवमी और दूसरे पर्व को देखते हुए सभी खराब सीसीटीवी कैमरों की लिस्ट हर थाना क्षेत्रों से मंगवा ली गई थी. जिन्हें युद्ध स्तर पर मैकेनिक लगा कर ठीक करवा लिया गया है.
रूट पर निगरानी शुरू
रांची में सभी प्रमुख रामनवमी शोभायात्रा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचती है. सबसे ज्यादा भीड़ अल्बर्ट एक्का चौक पर ही होती है. ऐसे में अल्बर्ट एक्का चौक में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां पर पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. सीसीटीवी सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन औजार है भीड़ पर नजर रखने के साथ-साथ छोटे स्तर पर होने वाले झगड़े- झंझट अवांछित जमा होने वाली भीड़ को कंट्रोल रूम से देखकर उन पर कार्रवाई की जा सकती है.
शिफ्ट में लगी है ड्यूटी
रांची पुलिस के पास फिलहाल पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखने के लिए दो कंट्रोल रूम है. एक धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में जबकि दूसरा रांची के कचहरी चौक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में, दोनों ही कंट्रोल रूम में 25 - 25 की संख्या में पुलिसकर्मियों को सिर्फ सीसीटीवी कैमरे मॉनिटर करने की ड्यूटी दी गई है. रामनवमी को सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. उनका काम सिर्फ यही रहेगा कि वे सीसीटीवी फुटेज देखकर अगर कोई भी अप्रिय स्थिति दिखती है तो वे तुरंत डायल हंड्रेड और संबंधित पुलिस अधिकारियों को सूचित करेंगे.
ये भी पढ़े: आपके फोन पर किया गया एक क्लिक पड़ सकता है भारी, जाना पड़ सकता है जेल!
रांची पुलिस ने शातिर चोर धीरज जालान के पूरे गैंग को दबोचा, विदेशी करेंसी, 100 से ज्यादा मोबाइल बरामद