भोपाल: भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य बाबा साहब अंबेडकर के योगदान का सम्मान देने के साथ संविधान के प्रति जागरुकता फैलाना था. इसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ दिलाई गई. इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री डॉ. मेाहन यादव समेत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एससी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के साथ प्रदेश संगठन के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कांग्रस के लोगों की मोटी चमड़ी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "कांग्रेस के लोग कितनी मोटी चमड़ी के होते हैं. यदि सिलसिले से देखते जाओ, तो जितनी बात वो करते हैं, उसके आगे वाली पीढ़ी उल्टी बात करती है. फिर भी कहते हैं, हमारी बात सुनो समझो.
संविधान निर्माता बाबा साहेब को नमन...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 16, 2025
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, भोपाल में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सहभागिता कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य भारत के संविधान के प्रस्तावना को दोहराया।
यह प्रस्तावना… pic.twitter.com/WctiDO3ebU
सीएम ने कहा कि कांग्रेसी कितने बेशर्मी से हमको संविधान की किताब बताते हैं. जबकि हमको इस संविधान में राम से लेकर सभी के चित्र दिखाई देते हैं. सीएम ने कहा कि पहले परीक्षा में पास होने के लिए लोग गारंटी सक्सेस वाली गाइड या पुस्तिका खरीदते थे, इस चक्कर में मूल सिलेबस की किताब जानें कहां गई. इससे कोई मतलब नहीं. उन्होंने कहाकि कांग्रेसी इसी तरह शार्टकट से जिंदा हैं.

अंबेडकर को लेकर जनता के बीच जाने की जरुरत
सीएम ने कहा कि हमारे अपने महू में जन्मे भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तीर्थ को बनाने के लिए भाजपा की सरकारें सुंदरलाल पटवा के समय से काम कर रही हैं. हमारे सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रधानमंत्री समेत सभी ने इस बात का स्मरण किया. इतना ही नहीं लंदन में जहां बाबा साहब पढ़ने गए और शिक्षा ली. वहां भी अंबेडकर के जीवन को लेकर जितना काम हम लोगों ने किया और अंबेडकर के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ. सीएम ने कार्यकताओं से कहा कि अंबेडकर को लेकर हमको जनता के बीच जाने की जरुरत है.

बाबा साहब के नाम पर रखी गई ये योजनाएं
सीएम ने कहा कि हमने अंबेडकर जयंती से पहले सागर में डॉ. भीमराव अंबेडकर सेंचुरी की शुरुआत की है. यह वन्यप्राणियों की प्रदेश में 25वीं सेंचुरी है. इसके साथ ही हम प्रदेश में किसानों की आय दोगुना करने के साथ उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. मध्य प्रदेश आज दुग्ध उत्पादन के मामले में देश का तीसरा राज्य है. इसे नंबर एक तक ले जाना है.
- एमपी के किसानों की बढ़ेगी आय, मोहन यादव सरकार लाई मिशन अन्नदाता
- मध्य प्रदेश में उद्योगों को मिलेगी 70% सब्सिडी, मोहन यादव का ऐलान
इसके लिए 25 गाय पालने वाले गोपालकों को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. अधिकतम 200 गाय तक किसान पाल सकते हैं. सीएम ने कहा कि अब इस कामधेनु दुग्ध उत्पादन योजना का बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर किया गया है.