ETV Bharat / state

मोहन यादव का विपक्ष पर निशाना, बोले-कांग्रेस के लोग मोटी चमड़ी वाले - MOHAN YADAV ON CONGRESS

राजधानी भोपाल में बुधवार को भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का किया गया आयोजन, इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

MOHAN YADAV ON CONGRESS
मोहन यादव का विपक्ष पर निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 5:08 PM IST

3 Min Read

भोपाल: भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य बाबा साहब अंबेडकर के योगदान का सम्मान देने के साथ संविधान के प्रति जागरुकता फैलाना था. इसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ दिलाई गई. इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री डॉ. मेाहन यादव समेत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एससी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के साथ प्रदेश संगठन के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रस के लोगों की मोटी चमड़ी

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "कांग्रेस के लोग कितनी मोटी चमड़ी के होते हैं. यदि सिलसिले से देखते जाओ, तो जितनी बात वो करते हैं, उसके आगे वाली पीढ़ी उल्टी बात करती है. फिर भी कहते हैं, हमारी बात सुनो समझो.

सीएम ने कहा कि कांग्रेसी कितने बेशर्मी से हमको संविधान की किताब बताते हैं. जबकि हमको इस संविधान में राम से लेकर सभी के चित्र दिखाई देते हैं. सीएम ने कहा कि पहले परीक्षा में पास होने के लिए लोग गारंटी सक्सेस वाली गाइड या पुस्तिका खरीदते थे, इस चक्कर में मूल सिलेबस की किताब जानें कहां गई. इससे कोई मतलब नहीं. उन्होंने कहाकि कांग्रेसी इसी तरह शार्टकट से जिंदा हैं.

AMBEDKAR SAMMAN WORKSHOP
अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का शुभारंभ करते (ETV Bharat)

अंबेडकर को लेकर जनता के बीच जाने की जरुरत

सीएम ने कहा कि हमारे अपने महू में जन्मे भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तीर्थ को बनाने के लिए भाजपा की सरकारें सुंदरलाल पटवा के समय से काम कर रही हैं. हमारे सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रधानमंत्री समेत सभी ने इस बात का स्मरण किया. इतना ही नहीं लंदन में जहां बाबा साहब पढ़ने गए और शिक्षा ली. वहां भी अंबेडकर के जीवन को लेकर जितना काम हम लोगों ने किया और अंबेडकर के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ. सीएम ने कार्यकताओं से कहा कि अंबेडकर को लेकर हमको जनता के बीच जाने की जरुरत है.

MOHAN YADAV ATTACKED CONGRESS
भोपाल कार्यशाला में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता (ETV Bharat)

बाबा साहब के नाम पर रखी गई ये योजनाएं

सीएम ने कहा कि हमने अंबेडकर जयंती से पहले सागर में डॉ. भीमराव अंबेडकर सेंचुरी की शुरुआत की है. यह वन्यप्राणियों की प्रदेश में 25वीं सेंचुरी है. इसके साथ ही हम प्रदेश में किसानों की आय दोगुना करने के साथ उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. मध्य प्रदेश आज दुग्ध उत्पादन के मामले में देश का तीसरा राज्य है. इसे नंबर एक तक ले जाना है.

इसके लिए 25 गाय पालने वाले गोपालकों को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. अधिकतम 200 गाय तक किसान पाल सकते हैं. सीएम ने कहा कि अब इस कामधेनु दुग्ध उत्पादन योजना का बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर किया गया है.

भोपाल: भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य बाबा साहब अंबेडकर के योगदान का सम्मान देने के साथ संविधान के प्रति जागरुकता फैलाना था. इसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को संविधान की शपथ दिलाई गई. इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री डॉ. मेाहन यादव समेत भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एससी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के साथ प्रदेश संगठन के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रस के लोगों की मोटी चमड़ी

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "कांग्रेस के लोग कितनी मोटी चमड़ी के होते हैं. यदि सिलसिले से देखते जाओ, तो जितनी बात वो करते हैं, उसके आगे वाली पीढ़ी उल्टी बात करती है. फिर भी कहते हैं, हमारी बात सुनो समझो.

सीएम ने कहा कि कांग्रेसी कितने बेशर्मी से हमको संविधान की किताब बताते हैं. जबकि हमको इस संविधान में राम से लेकर सभी के चित्र दिखाई देते हैं. सीएम ने कहा कि पहले परीक्षा में पास होने के लिए लोग गारंटी सक्सेस वाली गाइड या पुस्तिका खरीदते थे, इस चक्कर में मूल सिलेबस की किताब जानें कहां गई. इससे कोई मतलब नहीं. उन्होंने कहाकि कांग्रेसी इसी तरह शार्टकट से जिंदा हैं.

AMBEDKAR SAMMAN WORKSHOP
अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का शुभारंभ करते (ETV Bharat)

अंबेडकर को लेकर जनता के बीच जाने की जरुरत

सीएम ने कहा कि हमारे अपने महू में जन्मे भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तीर्थ को बनाने के लिए भाजपा की सरकारें सुंदरलाल पटवा के समय से काम कर रही हैं. हमारे सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रधानमंत्री समेत सभी ने इस बात का स्मरण किया. इतना ही नहीं लंदन में जहां बाबा साहब पढ़ने गए और शिक्षा ली. वहां भी अंबेडकर के जीवन को लेकर जितना काम हम लोगों ने किया और अंबेडकर के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ. सीएम ने कार्यकताओं से कहा कि अंबेडकर को लेकर हमको जनता के बीच जाने की जरुरत है.

MOHAN YADAV ATTACKED CONGRESS
भोपाल कार्यशाला में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता (ETV Bharat)

बाबा साहब के नाम पर रखी गई ये योजनाएं

सीएम ने कहा कि हमने अंबेडकर जयंती से पहले सागर में डॉ. भीमराव अंबेडकर सेंचुरी की शुरुआत की है. यह वन्यप्राणियों की प्रदेश में 25वीं सेंचुरी है. इसके साथ ही हम प्रदेश में किसानों की आय दोगुना करने के साथ उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. मध्य प्रदेश आज दुग्ध उत्पादन के मामले में देश का तीसरा राज्य है. इसे नंबर एक तक ले जाना है.

इसके लिए 25 गाय पालने वाले गोपालकों को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. अधिकतम 200 गाय तक किसान पाल सकते हैं. सीएम ने कहा कि अब इस कामधेनु दुग्ध उत्पादन योजना का बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.