ETV Bharat / state

PM के दौरे से पहले रोहतास में डबल मर्डर, मां बेटी की चाकू गोद कर निर्मम हत्या, एक बेटी घायल - ROHTAS DOUBLE MURDER

रोहतास में पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ी घटना सामने आई है. खेत में काम करने गई मां-बेटी की निर्मम हत्या हो गई है.

Rohtas Double Murder
रोहतास में मां बेटी की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2025 at 10:35 AM IST

3 Min Read

रोहतास: बिहार के रोहतास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आई है. जहां नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा पूरब टोला में बेखौफ अपराधियों ने खेत में काम कर रही मां और बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी है. मृतकों की पहचान संतरा देवी और उनकी बेटी रूमा कुमारी के रूप में हुई है. इस हमले में संतरा की दूसरी बेटी अमृता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है.

खेत गई मां-बेटी की निर्मम हत्या: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संतरा देवी और उनकी बेटियां मूंग के खेत में पानी पटाने गई थीं, तभी उन पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल अमृता का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है. अभी तक हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

संतरा देवी करती थी सात बेटियों का भरण-पोषण: परिजनों ने बताया कि संतरा देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका है. वह अपनी सात बेटियों के साथ अकेले परिवार का भरण-पोषण करती थी. घटना के समय संतरा और उनकी दो बेटियां खेत में काम कर रही थीं. ग्रामीणों को सूचना मिली कि अज्ञात अपराधियों ने तीनों पर चाकू से हमला किया, जिसमें संतरा और रूमा की मौके पर ही मौत हो गई.

"संतरा देवी के पति का पहले ही देहांत हो चुका था. वह अपनी सात बेटियों के साथ अकेले परिवार चला रही थीं. मूंग के खेत में पानी पटाने गई थीं, तभी अचानक चाकू से हमला हुआ. हमलावरों ने बेरहमी से मां-बेटी को मार डाला. हम चाहते हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए."-परिजन

क्या कहती है पुलिस?: नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार ने बताया कि यह बीती रात की घटना है. आज सुबह उन्हें इसकी सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि मां बेटी की चाकू गोदकर का निर्मम हत्या कर दी गई है. हमले में घायल बेटी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है. हत्या के कारण पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है."-दिनेश कुमार मालकार, थानाध्यक्ष, नोखा

पीएम के दौरे के बीच कानून व्यवस्था पर सवाल: यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रोहतास जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस जघन्य हत्याकांड ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोग और परिजन हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

बिहार में डबल मर्डर.. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोलियों से किया छलनी

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग में मिला महिला का शव, दुष्कर्म और हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

रोहतास: बिहार के रोहतास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बड़ी खबर सामने आई है. जहां नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा पूरब टोला में बेखौफ अपराधियों ने खेत में काम कर रही मां और बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी है. मृतकों की पहचान संतरा देवी और उनकी बेटी रूमा कुमारी के रूप में हुई है. इस हमले में संतरा की दूसरी बेटी अमृता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है.

खेत गई मां-बेटी की निर्मम हत्या: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संतरा देवी और उनकी बेटियां मूंग के खेत में पानी पटाने गई थीं, तभी उन पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल अमृता का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है. अभी तक हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

संतरा देवी करती थी सात बेटियों का भरण-पोषण: परिजनों ने बताया कि संतरा देवी के पति का पहले ही निधन हो चुका है. वह अपनी सात बेटियों के साथ अकेले परिवार का भरण-पोषण करती थी. घटना के समय संतरा और उनकी दो बेटियां खेत में काम कर रही थीं. ग्रामीणों को सूचना मिली कि अज्ञात अपराधियों ने तीनों पर चाकू से हमला किया, जिसमें संतरा और रूमा की मौके पर ही मौत हो गई.

"संतरा देवी के पति का पहले ही देहांत हो चुका था. वह अपनी सात बेटियों के साथ अकेले परिवार चला रही थीं. मूंग के खेत में पानी पटाने गई थीं, तभी अचानक चाकू से हमला हुआ. हमलावरों ने बेरहमी से मां-बेटी को मार डाला. हम चाहते हैं कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाए और सख्त सजा दी जाए."-परिजन

क्या कहती है पुलिस?: नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार ने बताया कि यह बीती रात की घटना है. आज सुबह उन्हें इसकी सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि मां बेटी की चाकू गोदकर का निर्मम हत्या कर दी गई है. हमले में घायल बेटी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है. हत्या के कारण पता लगाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है."-दिनेश कुमार मालकार, थानाध्यक्ष, नोखा

पीएम के दौरे के बीच कानून व्यवस्था पर सवाल: यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रोहतास जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस जघन्य हत्याकांड ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोग और परिजन हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

बिहार में डबल मर्डर.. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पिता-पुत्र को गोलियों से किया छलनी

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग में मिला महिला का शव, दुष्कर्म और हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.