पटना: बिहार की राजधानी पटना में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा की है. अपराधियों ने बुजुर्ग दंपती की हत्या कर शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है. हत्या की बात मानकर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कर रही है.
पटना में डबल मर्डर: बुज़ुर्ग दंपती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय ग्रामीण की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही मरांची थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बुजुर्ग दंपती का शव बरामद: घटना के संबंध में बाढ़ ASP राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दंपती की हत्या की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए यहां लाकर फेंक दिया गया है. मृतक का उम्र 60 वर्ष से अधिक प्रतीत हो रहा है. महिला ने कुछ जेवरात भी पहन रखा था और शव के पास एक लेडी पर्स भी मिला जिसमें 120 रुपए भी पड़े थे. पुरुष के सिर पर जख्म के निशान थे.
हत्या कर शव को फेंका: पुलिस का मानना है कि दोनों की पहले ही कहीं हत्या कर दी गई और शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से मरांची थाना क्षेत्र के गंगा पार कसहा दियारा में सड़क किनारे एक खेत में रख कर आरोपी भाग निकला है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
"बुजुर्ग दंपती का शव बरामद किया है. प्रथम दृष्टया दंपती की हत्या की गई. आशंका है कि हत्या कहीं दूसरे जगह कर शव को ठिकाने लगाने के लिए अपराधियों ने दोनों शव को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस जांच में जुट गई है." -राकेश कुमार, एएसपी बाढ़, पटना
ये भी पढ़ें
- पटना में फिर डबल मर्डर, 24 घंटे में 6 लोगों की हत्या
- पत्नी और साली को गोली मारने के बाद शख्स ने की खुदकुशी, पटना में 'डबल मर्डर' से हड़कंप - Murder In Patna
- 'भाई है या राक्षस', बहन को युवक के साथ देखा तो दी दर्दनाक मौत, पटना में डबल मर्डर - Double Murder In Patna
- Patna Double Murder: 'डिप्टी CM के क्षेत्र में भी लोग सुरक्षित नहीं', डबल मर्डर को लेकर पप्पू का तेजस्वी पर वार