ETV Bharat / state

पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, मामा से चल रहा था जमीनी विवाद! - DOUBLE MURDER

दुमका में पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है.

Husband and wife murdered
घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 14, 2025 at 10:43 AM IST

Updated : April 14, 2025 at 12:52 PM IST

2 Min Read

दुमका: जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है. देर रात घर में सो रहे पति-पत्नी की चाकू और धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव रो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है. जहां मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने जानकारी दी कि तुम्हारे भाई के घर से चिल्लाने की आवाज आ रही है. जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा मोहन और उसकी पत्नी की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई है.

इसके साथ ही भाभी का चेहरे बुरी तरह से कुचल दिया गया है. भाभी ने तो मौके पर दम तोड़ दिया था लेकिन भाई मोहन की सांस चल रही थी. जिसके बाद तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन ने बताया कि मोहन सोरेन अपनी नानी घर में रहता था और उसके मामा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इससे पहले भी जमीन विवाद को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी. ऐसे में हो सकता है कि इस घटना को मृतक के मामा ने अंजाम दिया हो. इधर घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कर रही है.

'हम जांच के लिये आये हैं. अभी अनुसंधान के बाद ही कहा जा सकता है कि हत्या की वजह क्या है. जमीन विवाद में हत्या की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है:' -इकुड़ डुंगडुंग, डीएसपी हेडक्वार्टर.

ये भी पढ़े: बीजेपी नेता अनिल टाइगर मर्डर केस: फरार मास्टरमाइंड की तलाश में ताबड़तोड़ पुलिस की रेड, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

आपत्तिजनक स्थिति में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

भाई की हत्या कर शख्स सीधे पहुंचा थाने, बोला- मैंने उसे मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए

दुमका: जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है. देर रात घर में सो रहे पति-पत्नी की चाकू और धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव रो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है. जहां मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम की देर रात धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे पड़ोसियों ने जानकारी दी कि तुम्हारे भाई के घर से चिल्लाने की आवाज आ रही है. जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा मोहन और उसकी पत्नी की धारधार हथियार से हत्या कर दी गई है.

इसके साथ ही भाभी का चेहरे बुरी तरह से कुचल दिया गया है. भाभी ने तो मौके पर दम तोड़ दिया था लेकिन भाई मोहन की सांस चल रही थी. जिसके बाद तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन ने बताया कि मोहन सोरेन अपनी नानी घर में रहता था और उसके मामा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इससे पहले भी जमीन विवाद को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी. ऐसे में हो सकता है कि इस घटना को मृतक के मामा ने अंजाम दिया हो. इधर घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कर रही है.

'हम जांच के लिये आये हैं. अभी अनुसंधान के बाद ही कहा जा सकता है कि हत्या की वजह क्या है. जमीन विवाद में हत्या की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है:' -इकुड़ डुंगडुंग, डीएसपी हेडक्वार्टर.

ये भी पढ़े: बीजेपी नेता अनिल टाइगर मर्डर केस: फरार मास्टरमाइंड की तलाश में ताबड़तोड़ पुलिस की रेड, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार

आपत्तिजनक स्थिति में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

भाई की हत्या कर शख्स सीधे पहुंचा थाने, बोला- मैंने उसे मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए

Last Updated : April 14, 2025 at 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.