गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मर्डर की दो अलग अलग वारदात सामने आई है. दोनों केस में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. ये दोनों वारदात मारवाही थाना क्षेत्र में हुई है. बुधवार को मरवाही के बरटोला इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी शराब पीती थी इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया.
पत्नी के शराब पीने से होता था विवाद: बरटोला सुखसेन गोंड और उसकी पत्नी श्याम बाई गोंड के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ. सुखसेन अपनी पत्नी को शराब पीने से मना करता था. उसकी पत्नी शराब की लत नहीं छोड़ रही थी. बुधवार को शराब को लेकर फिर विवाद हुआ. जिसके बाद सुखसेन गोंड ने अपनी पत्नी श्याम बाई गोंड के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ललमटिया में भी हुआ मर्डर: दूसरी घटना मरवारी के कटरा इलाके की है.यहां के ललमटिया में आनंद उर्फ पप्पू चौधरी की पत्नी जंगल में महुआ बीनने गई थी. इस दौरान उसकी पत्नी ने रामप्रसाद गोंड से जंगल में बात करना शुरू कर दिया. दोनों को बात करते देख पप्पू चौधरी का पारा खिसक गया. उसने पास रखे कुल्हाड़ी से रामप्रसाद गोंड के कनपट्टी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
हमने दोनों केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है- ओम चन्देल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपीएम
हत्या की दोनों वारदात के आरोपियों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया है. आपसी विवाद और छोटी मोटी वजह आज के दौर में मर्डर का कारण बन रहे हैं. यह समाज के लिए चिंता का विषय है.