भोजपुर: बिहार के भोजपुर में हत्या का मामला सामने आया है. दो गुटों के विवाद में दो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की छानबीन के लिए परिजनों से पूछताछ की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.
अस्पताल जाने के दौरान मौत: घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव की है, जहां मंगलवार की शाम आपसी विवाद में गोलीबारी हुई. इस दर्दनाक वारदात में दोनों युवकों की मौत हो गई. एक ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में आरा सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ने गड़हनी पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के 36 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सिंह एवं कल्लू मियां के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोनू के रूप में हुई है. दोनों एक ही गांव के बताये जा रहे हैं. चंदन को एक गोली सीना, दूसरी गोली जांघ और तीसरी गोली पैर के एड़ी में लगी है. सोनू को भी एक गोली सीने में मारी गयी है.
बर्थडे मनाने आया था चंदन: एक मृतक का भाई कुंदन ने बताया कि चंदन कुमार 8 दिन पहले बेंगलुरु से अपने बेटे का बर्थडे मनाने के लिए आया था. घर में पूजा पाठ का आयोजन किया गया था. 3 दिनों में वापस जाने वाले थे लेकिन इससे पहले वारदात में उनकी हत्या हो गयी.

"मंगलवार की शाम सतीश साह के अंडा की दुकान पर मो. सोनू और गांव के कुछ लोग के बीच गाली गलौज हुई थी. भईया भी उसी दुकान पर अंडा खा रहे थे. उन्होंने गाली गलौज करने से मना किया तो विवाद हो गया. उनलोगों ने मेरे भईया को गोली मार दी. आरा सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया." -कुंदन कुमार, मृतक चंदन का भाई
दूसरे पक्ष ने क्या कहा?: इधर, मृतक सोनू के पिता ने बताया कि सभी लोग अंडा खा रहे थे. इसी दौरान मेरे बेटे से चंदन ने पार्टी के लिए चखना और सिगरेट लाने के लिए मनाय किया था. मेरे बेटे ने मना किया तो चंदन के साथ मौजूद लोगों ने गाली दी.
"विवाद के बाद सोनू घर जा रहा था. इसी दौरान चंदन के दोस्तों ने मिलकर सोनू को गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. " -कल्लू मियां, मृतक सोनू के पिता

आपसी वर्चस्व में हत्या: दरअसल, पूरा मामला आपसी वर्चस्व का है. अंडा दुकान पर सभी लोग मोबाइल पर आईपीएल देख रहे थे. इसी बीच चंदन ने सोनू से चखना और सिगरेट लाने के लिए बोला था. सोनू ने मना किया तो चंदन के दोस्तों ने उसे धक्का देकर गोली मार दी.
प्रतिशोध में सोनू की हत्या: सोनू की हत्या के प्रतिशोध में सोनू के दोस्तों ने चंदन कुमार को तीन गोली मारी. इस वारदात में तीनों की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एक हथियार बरामद किया है.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची है. आपसी वर्चस्व में घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -रणबीर कुमार, गड़हनी थानाध्यक्ष, भोजपुर
ये भी पढ़ें: PM के दौरे से पहले रोहतास में डबल मर्डर, मां बेटी की चाकू गोद कर निर्मम हत्या, एक बेटी घायल