चंबा: जिला मुख्यालय चंबा के बाजार में पागल कुत्तों ने 20 से अधिक लोगों को बुधवार को अपना शिकार बनाया. इनमें स्कूली बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं.
इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है. कुत्तों की दहशत से लोगों में डर का माहौल है. सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज के लिए लाया गया जहां घायलों का उपचार किया गया. अस्पताल में इलाज के लिए आए कुछ लोग बुरी तरह से लहूलुहान थे.
जानकारी के मुताबिक रोजमर्रा की तरह बुधवार को लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए शहर पहुंचे थे. इस बीच पागल कुत्तों ने घात लगाकर एक-एक करके उन पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया. वहीं, कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया.
मेडिकल कॉलेज चंबा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया "घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है जिनका उपचार चल रहा है."
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार आवारा कुत्तों पर नकेल कसने के लिए मांग उठाई गई लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इस घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: HRTC बस में सामान भेजना हुआ महंगा, जानें अब लगेज भेजने पर लगेगा कितना शुल्क ?
ये भी पढ़ें: 6 साल से कम आयु के बच्चों को पहली कक्षा में दाखिले से नहीं रोका जा सकता, HC का अहम फैसला
ये भी पढ़ें: Sharad Purnima: ये है चांद की रोशनी में खीर रखने का शुभ मुहूर्त, जानें शरद पूर्णिमा पर खीर का महत्व