ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रही 2 साल की बच्ची पर डॉग ने किया हमला, चिकित्सकों ने लगाए 12 टांके - DOG ATTACK IN ALWAR

अलवर में डॉग ने 2 साल की बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया.

डॉग का आतंक
डॉग का आतंक (ETV Bharat (Symbolic))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2025 at 3:53 PM IST

2 Min Read

अलवर : जिले में आए दिन डॉग के हमले के मामले सामने आते हैं. इसी क्रम में सदर थान क्षेत्र अंतर्गत नंगला समावधी गांव में बुधवार को एक डॉग ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. घटना का पता लगते ही बच्ची के पिता व मौजूद स्थानीय लोगों ने डॉग को बच्ची से दूर हटाया, जिससे उसकी जान बची. आक्रोशित लोगों ने डॉग पर हमला कर उसे मार दिया. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

डॉ. बीएम शर्मा ने बताया कि अस्पताल में डॉग के काटने का एक केस आया, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है. बच्ची के जबड़े, गाल और होंठ पर गंभीर जख्म थे. उसे 12 टांके लगाए गए हैं. अलवर में रोजाना डॉग बाइट के मामले आ रहे हैं, जिनका उपचार किया जाता है.

बीएम शर्मा, डॉक्टर. (ETV Bharat alwar)

इसे भी पढे़ं. छात्रा पर स्वानों के झुंड ने किया अटैक, हिम्मत दिखा कर छात्रा ने बचाई जान, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

बच्ची को लगे 12 टांके : घायल बच्ची के पिता राजकुमार ने बताया कि ख्वाहिश (2) घर के बाहर कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान मौके पर डॉग आ पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया. हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. डॉग ने बच्ची के जबड़े को गाल व दांत के बीच से अलग कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद 12 टांके लगाए. स्थानीय लोगों ने मौके पर ही डॉग को लाठी डंडों से पीट कर मार दिया.

इसे भी पढ़ें. खैरथल में स्वानों के झुंड ने 5 वर्ष के बच्चे पर किया हमला, शरीर के आधे से ज्यादा हिस्सों पर जख्म, स्किन भी उखड़ी

अलवर : जिले में आए दिन डॉग के हमले के मामले सामने आते हैं. इसी क्रम में सदर थान क्षेत्र अंतर्गत नंगला समावधी गांव में बुधवार को एक डॉग ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की बच्ची पर हमला कर दिया. घटना का पता लगते ही बच्ची के पिता व मौजूद स्थानीय लोगों ने डॉग को बच्ची से दूर हटाया, जिससे उसकी जान बची. आक्रोशित लोगों ने डॉग पर हमला कर उसे मार दिया. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

डॉ. बीएम शर्मा ने बताया कि अस्पताल में डॉग के काटने का एक केस आया, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हुई है. बच्ची के जबड़े, गाल और होंठ पर गंभीर जख्म थे. उसे 12 टांके लगाए गए हैं. अलवर में रोजाना डॉग बाइट के मामले आ रहे हैं, जिनका उपचार किया जाता है.

बीएम शर्मा, डॉक्टर. (ETV Bharat alwar)

इसे भी पढे़ं. छात्रा पर स्वानों के झुंड ने किया अटैक, हिम्मत दिखा कर छात्रा ने बचाई जान, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

बच्ची को लगे 12 टांके : घायल बच्ची के पिता राजकुमार ने बताया कि ख्वाहिश (2) घर के बाहर कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान मौके पर डॉग आ पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया. हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. डॉग ने बच्ची के जबड़े को गाल व दांत के बीच से अलग कर दिया. गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद 12 टांके लगाए. स्थानीय लोगों ने मौके पर ही डॉग को लाठी डंडों से पीट कर मार दिया.

इसे भी पढ़ें. खैरथल में स्वानों के झुंड ने 5 वर्ष के बच्चे पर किया हमला, शरीर के आधे से ज्यादा हिस्सों पर जख्म, स्किन भी उखड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.