ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टरों के वेतन में 46 फीसदी बढ़ोत्तरी - Doctors Salary Hike

छत्तीसगढ़ में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के सीनियर रेसीडेंट से लेकर प्राध्यापकों को स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा तोहफा दिया है. स्वास्थय विभाग ने सभी डॉक्टरों के वेतन में 46 फीसदी तक बढ़ोत्तरी किया है. आदेश के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों समेत संविदा चिकित्सकों के वेतन में वृद्धि की गई है.

doctors salary increased in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सरकारी डॉक्टरों का वेतन बढ़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 3:46 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के डॉक्टरों के वेतन में 46 फीसदी बढ़त्तरी की है. स्वास्थ्य विभाग ने सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी), सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और प्राध्यापक के वेतन में वृद्धि का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश 1 सितंबर 2024 से पूरे राज्य के शासकीय मेडिकल कालेजों के लिए प्रभावी होगा.

"स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से कोई समझौता नहीं": वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. राज्य शासन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है और जो भी सुविधा देनी होगी, वह दी जाएगी. हम लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं."

"शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में पढ़ने वाले भावी डाक्टरों का ये अधिकार है कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाला शिक्षक और शिक्षा मिले. वेतन वृद्धि का ये आदेश इसीलिए जारी किया गया है." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

गैर अनुसूचित क्षेत्रों के डॉक्टरों का इतना बढ़ेगा वेतन : छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, गैर अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 90 हजार रूपए कर दिया गया है. इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 55 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख और सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 75 हजार रूपए कर दिया गया है.

अनुसूचित क्षेत्रों के डॉक्टरों का आंकड़ा : आदेश के मुताबिक, अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 90 हजार रूपए से बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार रूपए कर दिया गया है. इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से 1 लाख 85 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख 25 हजार और सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 95 हजार रूपए कर दिया गया है.

संविदा चिकित्सकों की भी बढ़ी सैलरी : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के संविदा चिकित्सकों के लिए जारी पुनरीक्षित संविदा वेतनमान के अनुसार, अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 46 फीसदी और गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 23 फीसदी की वेतन वृद्धि की गयी है.

डीए एरियर के लिए मशाल रैली, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महाऐलान, इस दिन राजधानी में होगा बड़ा प्रदर्शन - DA ARREAR Allowances
सहायक मार्शल भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई - Assistant Marshal Recruitment
सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा अपडेट, दावा आपत्ति निराकरण कर लिखित परीक्षा का परिणाम सौंपा - Assistant Engineer Recruitment

रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के डॉक्टरों के वेतन में 46 फीसदी बढ़त्तरी की है. स्वास्थ्य विभाग ने सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी), सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और प्राध्यापक के वेतन में वृद्धि का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश 1 सितंबर 2024 से पूरे राज्य के शासकीय मेडिकल कालेजों के लिए प्रभावी होगा.

"स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से कोई समझौता नहीं": वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, "प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. राज्य शासन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है और जो भी सुविधा देनी होगी, वह दी जाएगी. हम लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं."

"शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में पढ़ने वाले भावी डाक्टरों का ये अधिकार है कि उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाला शिक्षक और शिक्षा मिले. वेतन वृद्धि का ये आदेश इसीलिए जारी किया गया है." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

गैर अनुसूचित क्षेत्रों के डॉक्टरों का इतना बढ़ेगा वेतन : छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, गैर अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 90 हजार रूपए कर दिया गया है. इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 55 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख और सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 75 हजार रूपए कर दिया गया है.

अनुसूचित क्षेत्रों के डॉक्टरों का आंकड़ा : आदेश के मुताबिक, अनुसूचित क्षेत्रों के मेडिकल कालेज में पदस्थ प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 90 हजार रूपए से बढ़ाकर 2 लाख 25 हजार रूपए कर दिया गया है. इसी तरह से सह प्राध्यापक का वेतन 1 लाख 55 हजार से 1 लाख 85 हजार, सहायक प्राध्यापक का वेतन 90 हजार से 1 लाख 25 हजार और सीनियर रेसीडेंट व प्रदर्शक (पीजी) का वेतन 65 हजार रूपए से बढ़ाकर 95 हजार रूपए कर दिया गया है.

संविदा चिकित्सकों की भी बढ़ी सैलरी : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के संविदा चिकित्सकों के लिए जारी पुनरीक्षित संविदा वेतनमान के अनुसार, अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 46 फीसदी और गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 23 फीसदी की वेतन वृद्धि की गयी है.

डीए एरियर के लिए मशाल रैली, छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महाऐलान, इस दिन राजधानी में होगा बड़ा प्रदर्शन - DA ARREAR Allowances
सहायक मार्शल भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन करने की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई - Assistant Marshal Recruitment
सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा अपडेट, दावा आपत्ति निराकरण कर लिखित परीक्षा का परिणाम सौंपा - Assistant Engineer Recruitment
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.