जयपुर: राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, लेकिन इसी बीच जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने कोरोना पॉजिटिव महिला की सफल डिलीवरी करवाई.
अस्पताल अधीक्षक डॉ आशा वर्मा ने बताया कि 31 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी. इसके बावजूद डॉक्टरों ने बिना घबराए महिला की सिजेरियन से सफल डिलीवरी करवाई. महिला पेट दर्द के साथ 2 जून को भर्ती हुई, इसके बाद महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
यूनिट हेड डॉ ज्योत्सना व्यास ने कम्पलीट वर्कअप करवाया और महिला का कोविड टेस्ट करवाया. महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई, ऑब्सटेट्रिक इंडिकेशन की वजह से महिला की जल्द से जल्द डिलीवरी करना जरूरी था. ऐसे में कोविड पॉजिटिव महिला की डिलीवरी की गई तथा महिला ने 2.8 किलोग्राम की स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल अधीक्षक डॉ आशा वर्मा ने बताया कि मां व बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. उनकी डिलीवरी ऑपरेशन द्वारा कोविड चिह्नित ऑपरेशन थिएटर में की गई. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 137: राजस्थान में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले देखने को मिले हैं. अभी तक अजमेर से 2,बालोतरा से 2,बीकानेर से 8,चितौड़गढ़ से 1,चूरू से 1,डूंगरपुर से 2, डीडवाना से 5, दौसा से 2, जयपुर से 80, जोधपुर से 13, फलौदी से 1, राजसमंद से 1, सवाईमाधोपुर से 2, सीकर से 1,टोंक से 1 और उदयपुर से 14 मामले देखने को मिले हैं.