इंदौर: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पीएचडी के 13 विषयों में प्रवेश के लिए इस वर्ष जून में डॉक्टोरल एंट्रेंस टेस्ट (DET) कराया जाएगा. परीक्षा के आयोजन को लेकर कार्यपरिषद से मंजूरी मिल चुकी है. DET की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा जून में आयोजित कराई जा सकती है. विश्वविद्यालय ने परीक्षा का अंतिम कार्यक्रम जारी नहीं किया है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में पूरा परीक्षा कार्यक्रम जारी हो जाएगा.
2 वर्षों से नहीं हुई कई कोर्सेज की नेट परीक्षा
पीएचडी की परीक्षा के लिए जहां छात्रों को नेट क्वालिफाइड होना आवश्यक है वहीं जो विषय नेट की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हैं. डीएवीवी ने ऐसे 13 विषयों की सीटों पर एडमिशन के लिए जून में डीईटी परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. दरअसल पिछले 2 वर्षों से डीएवीवी उन विषयों के लिए डीईटी एग्जाम करा रहा है, जिनमें नेट की एग्जाम नहीं हो रही है. नेट परीक्षा नहीं होने से 13 विषयों की खाली सीटों के लिए ये परीक्षा होगी.
13 कोर्स के लिए होगी डीईटी की परीक्षा
विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी करने वाले छात्रों की सुविधा के लिए जिन 13 विषयों में डॉक्टरल एंट्रेंस टेस्ट (DET) कराई जा रही है. उनमें अधिकांश इंजीनियरिंग के कोर्स सम्मिलित हैं, जिनमें मुख्य तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, डेटा साइंस सहित अन्य विषय शामिल हैं.
- BEd और MEd का परीक्षा परिणाम इतना कम क्यों? DAVV ने खोज लिए कारण
- आर्किटेक्चर और डिजाइन के छात्रों के लिए खुशखबरी, DAVV में कर सकेंगे पढ़ाई
छात्रों को हो रही परेशानियों को देखते हुए जिन कोर्सस के लिए नेट द्वारा परीक्षा नहीं आयोजित हो रही उनके संबंध में डीएवीवी के परीक्षा विभाग द्वारा एक प्रस्ताव कार्यपरिषद के समक्ष रखा गया था. प्रस्ताव में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद कार्यपरिषद में जून में परीक्षा कराने पर अपनी सहमति दी है.
विशेषज्ञ तैयार करेंगे प्रश्न पत्र
डॉक्टोरल एंट्रेंस टेस्ट (DET) के अंतर्गत विभिन्न संकाय से जुड़े 13 विषयों के पेपर डीएवीवी बनाएगा अगले कुछ दिनों में परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर डीएवीवी की परीक्षा समिति विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रश्न पत्र तैयार करावेगी सभी 13 कोर्स के लिए अलग-अलग विषय विशेषज्ञ की पैनल तैयार की जा रही है.