कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के दारचा में हाई एल्टीट्यूड सिकनेस के कारण पंजाब के रहने वाले एक सैलानी की मौत हो गई. वहीं, लाहौल स्पीति पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला का रहने वाला बरजिंदरजीत पंधेर 28 मई को अपनी पत्नी गुरप्रीत और बेटी के साथ लेह के लिए रवाना हुआ था. लेह में वो पांग जगह पर ठहरे और उसके बाद अगले दिन वापस मनाली की ओर आ रहा था.
केलांग पहुंचने से पहले ही मौत
वापिस लौटते समय मृतक बरजिंदरजीत की तबीयत खराब हो गई. वहीं, तुरंत उसे उपचार के लिए केलांग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन केलांग अस्पताल पहुंचने से पहले ही बरजिंदरजीत की मौत हो गई. केलांग अस्पताल में भी डॉक्टरों ने मौत का कारण हाई एल्टीट्यूड सिकनेस बताया. मृतक की पत्नी गुरप्रीत लेह से वापस आते समय गाड़ी चला रही थी. गुरप्रीत ने लाहौल स्पीति पुलिस को बताया कि दारचा के पास पहुंचते ही उसके पति की तबीयत अचानक बिगड़ना शुरू हो गई. पति को लेकर केलांग पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
हाई एल्टीट्यूड सिकनेस बताया जा रहा मौत का कारण
केलांग अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों ने इस बारे लाहौल स्पीति पुलिस को भी सूचित किया गया. एसपी लाहौल स्पीति इलमा अफरोज ने बताया कि 'मृतक पेशे से आयुर्वेद डॉक्टर था और वो अपने परिवार के साथ यहां घूमने के लिए आया था. केलांग अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों ने मौत का कारण हाई एल्टीट्यूड सिकनेस बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और शव परिजनों को सौंप दिया है.'
ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिले में 5 महीनों में नशा तस्करों पर 83 केस दर्ज, 114 आरोपी गिरफ्तार