ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में भ्रूण परीक्षण करते दबोचे गए डॉक्टर और दलाल, भ्रूण जांच मशीन के साथ 30 हजार नकद जब्त - DOCTOR ARRESTED FOR GENDER TEST

हरियाणा में भ्रूण परीक्षण के आरोप में एक डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार किया गया है.

sex determination in Kurukshetra
हरियाणा में भ्रूण परीक्षण के आरोपी डॉक्टर और दलाल गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 8, 2025 at 8:50 PM IST

2 Min Read

कुरुक्षेत्रः हरियाणा सरकार की ओर से लिंगानुपात में सुधार के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-30 में भ्रूण परीक्षण के आरोप में छापा मारकर एक डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर मौके पर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच कर रहा था. टीम ने उनके कब्जे से 30 हजार रुपए नकद, मशीन और मोबाइल जब्त किया है. यह कार्रवाई कुरुक्षेत्र हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा की गई है.

हरियाणा का लिंगानुपात 910ः भारत में बेटे की चाह में बेटियों की हत्या से देश में लिंगानुपात काफी प्रभावित होता है. इसका प्रभाव हरियाणा पर काफी ज्यादा है. सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के 2024 के डेटा के अनुसार हरियाणा का लिंगानुपात 910 (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाएं) है. जबकि राष्ट्रीय औसत 933 है.

गर्भवती के घर पर जाकर करता था भ्रूण परीक्षणः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. ऋषि ने बताया कि कुरुक्षेत्र सिविल सर्जन को सूचना मिली थी कि हंसाला गांव का सुखदेव गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग की जांच करवाने का गैरकानूनी काम कर रहा है. इस पर विभाग की एक टीम बनाई गई. एक डिकॉय ग्राहक तैयार किया गया और दलाल सुखदेव से संपर्क कराया गया. लिंग जांच के लिए 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. दलाल सुखदेव ने डिकॉय को आज सुबह करीब 11 बजे का समय दिया. आरोपी ने डिकॉय के घर पर जांच करने का भरोसा दिया. सुबह दलाल अपने साथ आरोपी डॉक्टर आकाश को उसके घर ले गया. यहां आरोपी डॉ. आकाश ने गर्भवती बनी डिकॉय का अल्ट्रासाउंड किया और जांच के बाद गर्भ में लड़का होना बताया.

sex determination in Kurukshetra
मौके से बरामद पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन (Etv Bharat)
स्वास्थ्य विभाग की जाल में फंस गया आरोपीः इसी दौरान टीम ने मौके पर रेड कर दी और दलाल सुखदेव और डॉक्टर आकाश को दबोच लिया. सुखदेव के पास से डिकॉय के दिए 30 हजार रुपए और आकाश के पास से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और मोबाइल फोन बरामद हुआ. सुखदेव के खिलाफ पहले से PNDT के 2 केस और डॉक्टर आकाश के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं. आरोपीय डॉक्टर आकाश सहारनपुर का रहने वाला है और सुखदेव कुरुक्षेत्र के गांव हंसाला का रहने वाला है. आकाश सहारनपुर से स्पेशल लिंग परीक्षण के लिए कुरुक्षेत्र आया है.
ये भी पढ़ेंः
Explainer: बिना बेटियों का हरियाणा! क्यों आधी हो रही 'आधी आबादी', कैसे मिटेगा गिरते लिंगानुपात का कलंक? - SEX RATIO IN HARYANA

कुरुक्षेत्रः हरियाणा सरकार की ओर से लिंगानुपात में सुधार के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-30 में भ्रूण परीक्षण के आरोप में छापा मारकर एक डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर मौके पर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच कर रहा था. टीम ने उनके कब्जे से 30 हजार रुपए नकद, मशीन और मोबाइल जब्त किया है. यह कार्रवाई कुरुक्षेत्र हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा की गई है.

हरियाणा का लिंगानुपात 910ः भारत में बेटे की चाह में बेटियों की हत्या से देश में लिंगानुपात काफी प्रभावित होता है. इसका प्रभाव हरियाणा पर काफी ज्यादा है. सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के 2024 के डेटा के अनुसार हरियाणा का लिंगानुपात 910 (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाएं) है. जबकि राष्ट्रीय औसत 933 है.

गर्भवती के घर पर जाकर करता था भ्रूण परीक्षणः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. ऋषि ने बताया कि कुरुक्षेत्र सिविल सर्जन को सूचना मिली थी कि हंसाला गांव का सुखदेव गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग की जांच करवाने का गैरकानूनी काम कर रहा है. इस पर विभाग की एक टीम बनाई गई. एक डिकॉय ग्राहक तैयार किया गया और दलाल सुखदेव से संपर्क कराया गया. लिंग जांच के लिए 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. दलाल सुखदेव ने डिकॉय को आज सुबह करीब 11 बजे का समय दिया. आरोपी ने डिकॉय के घर पर जांच करने का भरोसा दिया. सुबह दलाल अपने साथ आरोपी डॉक्टर आकाश को उसके घर ले गया. यहां आरोपी डॉ. आकाश ने गर्भवती बनी डिकॉय का अल्ट्रासाउंड किया और जांच के बाद गर्भ में लड़का होना बताया.

sex determination in Kurukshetra
मौके से बरामद पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन (Etv Bharat)
स्वास्थ्य विभाग की जाल में फंस गया आरोपीः इसी दौरान टीम ने मौके पर रेड कर दी और दलाल सुखदेव और डॉक्टर आकाश को दबोच लिया. सुखदेव के पास से डिकॉय के दिए 30 हजार रुपए और आकाश के पास से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और मोबाइल फोन बरामद हुआ. सुखदेव के खिलाफ पहले से PNDT के 2 केस और डॉक्टर आकाश के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं. आरोपीय डॉक्टर आकाश सहारनपुर का रहने वाला है और सुखदेव कुरुक्षेत्र के गांव हंसाला का रहने वाला है. आकाश सहारनपुर से स्पेशल लिंग परीक्षण के लिए कुरुक्षेत्र आया है.
ये भी पढ़ेंः
Explainer: बिना बेटियों का हरियाणा! क्यों आधी हो रही 'आधी आबादी', कैसे मिटेगा गिरते लिंगानुपात का कलंक? - SEX RATIO IN HARYANA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.