कुरुक्षेत्रः हरियाणा सरकार की ओर से लिंगानुपात में सुधार के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-30 में भ्रूण परीक्षण के आरोप में छापा मारकर एक डॉक्टर और दलाल को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपी डॉक्टर मौके पर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से लिंग जांच कर रहा था. टीम ने उनके कब्जे से 30 हजार रुपए नकद, मशीन और मोबाइल जब्त किया है. यह कार्रवाई कुरुक्षेत्र हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा की गई है.
हरियाणा का लिंगानुपात 910ः भारत में बेटे की चाह में बेटियों की हत्या से देश में लिंगानुपात काफी प्रभावित होता है. इसका प्रभाव हरियाणा पर काफी ज्यादा है. सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के 2024 के डेटा के अनुसार हरियाणा का लिंगानुपात 910 (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाएं) है. जबकि राष्ट्रीय औसत 933 है.
गर्भवती के घर पर जाकर करता था भ्रूण परीक्षणः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. ऋषि ने बताया कि कुरुक्षेत्र सिविल सर्जन को सूचना मिली थी कि हंसाला गांव का सुखदेव गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिंग की जांच करवाने का गैरकानूनी काम कर रहा है. इस पर विभाग की एक टीम बनाई गई. एक डिकॉय ग्राहक तैयार किया गया और दलाल सुखदेव से संपर्क कराया गया. लिंग जांच के लिए 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. दलाल सुखदेव ने डिकॉय को आज सुबह करीब 11 बजे का समय दिया. आरोपी ने डिकॉय के घर पर जांच करने का भरोसा दिया. सुबह दलाल अपने साथ आरोपी डॉक्टर आकाश को उसके घर ले गया. यहां आरोपी डॉ. आकाश ने गर्भवती बनी डिकॉय का अल्ट्रासाउंड किया और जांच के बाद गर्भ में लड़का होना बताया.
