बिलासपुर: अन्नू गंधर्व एमए सेकेंड ईयर की छात्रा है. अन्नू गंधर्व बिलासपुर के पॉश इलाके दयालबंद नारियल कोठी इलाके में रहती है. बीते दिनों अन्नू गंधर्व के फोन पर एक अंजान शख्स ने कॉल किया. फोन करने वाले ने बताया कि वो पुलिस थाने से बोल रहा है. अन्नू ने जब उससे पूछा कि वो किस थाने का पुलिसकर्मी है तो उसने बताया कि वो पामगढ़ थाने में तैनात है. फोन करने वाले ने बताया कि उसके नाम पर एक FIR दर्ज है. अगर वो अपना नाम दर्ज शिकायत से हटवाना चाहती है तो उसे 30 हजार रुपए देने होंगे.
पुलिसवाला बनकर ठगी की कोशिश: अन्नू गंधर्व ने कहा कि वो अपना नाम बता दें जिससे उसे पता हो कि पैसे किसे देने हैं. फोन करने वाले जिसपर बताया कि उसका नाम राहुल यादव है और वो पामगढ़ थाने में एसआई के पद पर तैनात है. बातचीत के दौरान अन्नू ने कहा कि वो 30 हजार नहीं दे सकती है वो सिर्फ 15 हजार का इंतजाम कर पाएगी. कथित एसआई राहुल यादव की बातचीत का ये वीडियो अन्नू ने अपने फोन में रिकार्ड कर लिया.
महिला के पास अंजान फोन कॉल आया था. शिकायत से नाम हटाने के नाम पर उससे पैसों की मांग की गई. शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है. हम जल्द ही फोन कॉल करने वाले को पकड़ लेंगे: अक्षय साबद्रा, सीएसपी, सिटी कोतवाली
दोस्त को भेजी रिकार्डिंग: अन्नू ने फोन की रिकार्डिंग का ऑडियो अपनी दोस्त को भेजा. दोस्त ने बताया कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति पामगढ़ थाने में तैनात नहीं है. जिसके बाद अन्नू गंधर्व बिलासपुर कोतवाली थाने पहुंची. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी. जिस नंबर से फोन आया था उसकी पतासाजी की जा रही है.
कहां से मिला नंबर: दरअसल बीते दिनों अन्नू गंधर्व ने घरेलू विवाद से जुड़ी एक शिकायत पामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी. थाने में दर्ज शिकायत में अन्नू गंधर्व का नंबर भी लिखा गया था. अब ये पता लगाया जा रहा है कि ये नंबर कहां से ठगों तक पहुंचा.