ETV Bharat / state

दो मुट्ठी चावल आदेश अभियंता को पड़ा भारी, शासन ने लिया एक्शन, जिम्मेदारी से हटाया - EXECUTIVE ENGINEER ASHUTOSH KUMAR

अधिशासी अभियंता लोहाघाट को वर्तमान तैनाती से हटाते हुए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय पौड़ी अटैच किया गया है.

EXECUTIVE ENGINEER ASHUTOSH KUMAR
दो मुट्ठी चावल आदेश अभियंता को पड़ा भारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 18, 2025 at 8:08 PM IST

3 Min Read

देहरादून: लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय से हुआ दो मुट्ठी चावल का आदेश अब अभियंता पर भारी पड़ता दिख रहा है. प्रकरण पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड शासन ने इसे गंभीरता से लिया है. अब अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी से हटाने के आदेश कर दिए गए हैं

चंपावत लोहाघाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब अधिशासी अभियंता का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस पत्र में दैवीय आस्था के तहत न्याय का फार्मूला अपनाने के आदेश किए गए थे. खास बात यह है कि इस आदेश के सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. लोक निर्माण विभाग के सचिव के संज्ञान में भी इस मामले को लाया.

EXECUTIVE ENGINEER ASHUTOSH KUMAR
आदेश जारी (ETV BHARAT)


दरअसल, अधिशासी अभियंता लोहाघाट कार्यालय से अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार द्वारा एक पत्र जारी किया गया. जिसमें यह बताया गया था कि अधिशासी अभियंता कार्यालय में ही तैनात अभियंता जयप्रकाश की सर्विस बुक नहीं मिल रही थी. काफी प्रयास करने के बाद भी जब यह सर्विस बुक नहीं मिली तो अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने आदेश जारी किया. इस मामले में दैवीय आस्था का सहारा लेते हुए देवता द्वारा ही न्याय किया जाएगा.


सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में लिखा गया था कि सभी कर्मचारी को अपने घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाने हैं. जिन्हें मंदिर में डाल दिया जाएगा. अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार के नाम से जारी हुआ यह पत्र देखकर हर कोई हैरान था. शासन ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया. शायद यही कारण है कि फौरन देहरादून लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा. उन्हें तीन दिन के भीतर इस मामले पर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही स्पष्टीकरण न दिए जाने की स्थिति में कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई.

अभी स्पष्टीकरण को लेकर दिए गए समय का एक दिन ही बीता था कि शासन ने अब अधिशासी अभियंता लोहाघाट आशुतोष कुमार को उनके पद से हटाने का आदेश कर दिया. सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज कुमार पांडे ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. जिसके तहत अधिशासी अभियंता लोहाघाट को प्रशासनिक आधार पर उनकी वर्तमान तैनाती से हटाते हुए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय पौड़ी में संबद्ध किया गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसकी पुष्टि की है.

पढे़ं- PWD के इस मामले पर देवता करेंगे न्याय! कर्मियों को 'दो मुट्ठी चावल' से जुड़ा ये पत्र वायरल

पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, न्याय के लिए 'दो मुट्ठी चावल' के आदेश पर देना होगा स्पष्टीकरण -

देहरादून: लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय से हुआ दो मुट्ठी चावल का आदेश अब अभियंता पर भारी पड़ता दिख रहा है. प्रकरण पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड शासन ने इसे गंभीरता से लिया है. अब अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी से हटाने के आदेश कर दिए गए हैं

चंपावत लोहाघाट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब अधिशासी अभियंता का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस पत्र में दैवीय आस्था के तहत न्याय का फार्मूला अपनाने के आदेश किए गए थे. खास बात यह है कि इस आदेश के सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया. लोक निर्माण विभाग के सचिव के संज्ञान में भी इस मामले को लाया.

EXECUTIVE ENGINEER ASHUTOSH KUMAR
आदेश जारी (ETV BHARAT)


दरअसल, अधिशासी अभियंता लोहाघाट कार्यालय से अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार द्वारा एक पत्र जारी किया गया. जिसमें यह बताया गया था कि अधिशासी अभियंता कार्यालय में ही तैनात अभियंता जयप्रकाश की सर्विस बुक नहीं मिल रही थी. काफी प्रयास करने के बाद भी जब यह सर्विस बुक नहीं मिली तो अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने आदेश जारी किया. इस मामले में दैवीय आस्था का सहारा लेते हुए देवता द्वारा ही न्याय किया जाएगा.


सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में लिखा गया था कि सभी कर्मचारी को अपने घर से दो-दो मुट्ठी चावल लाने हैं. जिन्हें मंदिर में डाल दिया जाएगा. अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार के नाम से जारी हुआ यह पत्र देखकर हर कोई हैरान था. शासन ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया. शायद यही कारण है कि फौरन देहरादून लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा. उन्हें तीन दिन के भीतर इस मामले पर स्पष्टीकरण देने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही स्पष्टीकरण न दिए जाने की स्थिति में कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई.

अभी स्पष्टीकरण को लेकर दिए गए समय का एक दिन ही बीता था कि शासन ने अब अधिशासी अभियंता लोहाघाट आशुतोष कुमार को उनके पद से हटाने का आदेश कर दिया. सचिव लोक निर्माण विभाग पंकज कुमार पांडे ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. जिसके तहत अधिशासी अभियंता लोहाघाट को प्रशासनिक आधार पर उनकी वर्तमान तैनाती से हटाते हुए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय पौड़ी में संबद्ध किया गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसकी पुष्टि की है.

पढे़ं- PWD के इस मामले पर देवता करेंगे न्याय! कर्मियों को 'दो मुट्ठी चावल' से जुड़ा ये पत्र वायरल

पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, न्याय के लिए 'दो मुट्ठी चावल' के आदेश पर देना होगा स्पष्टीकरण -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.