ETV Bharat / state

डीएमएफ मद से एमसीबी जिले की बदलेगी तस्वीर, विकास की पटरी पर दौड़ेगा गांव से लेकर नगर - DMF CHANGE PICTURE

एमसीबी जिले में विकास की बयार लाने के लिए डीएमएफ मद का इस्तेमाल होगा.जिसके लिए महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टोरेट सभागार में हुई.

DMF change picture of MCB
डीएमएफ मद से एमसीबी जिले की बदलेगी तस्वीर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 3, 2025 at 5:45 PM IST

4 Min Read

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर सभागार में जिला खनिज न्यास संस्थान (DMF) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भरतपुर-सोनहत की विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, और नगर पालिक निगम चिरमिरी के पूर्व महापौर रामनरेश राय विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता एमसीबी कलेक्टर ने की. जिसमें जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.



डीएमएफ को लेकर हुए चर्चा : बैठक में डीएमएफ मद के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि डीएमएफ की निधि से जिले के सर्वांगीण विकास का रोडमैप तैयार किया गया है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच समन्वय से इन योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा.

डीएमएफ मद से एमसीबी जिले की बदलेगी तस्वीर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


विकास की प्रमुख योजनाएं:

1. जल आपूर्ति एवं नलजल योजना - ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नलजल योजना प्रारंभ की जाएगी. इसके लिए वाटर रिसोर्सेज की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. डीजल आपूर्ति एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण को लेकर भी योजना बनी है.

2. शिक्षा संस्थानों का पुनर्निर्माण - मनेंद्रगढ़ के विवेकानंद कॉलेज में अतिरिक्त भवन का निर्माण और लाहिड़ी कॉलेज की मरम्मत के लिए निधि स्वीकृत की गई है.जनकपुर क्षेत्र के कई स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन जर्जर हालत में हैं, जिनके मरम्मत और पुनर्निर्माण पर भी जोर दिया गया है.

3. स्वरोजगार को बढ़ावा- ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुअर पालन, और मछली पालन जैसे रोजगार मूलक कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से तालाब आधारित आजीविका को विकसित करने पर बल दिया गया है.

4. चिरमिरी में पुनः शुरू होगा लाइवलीहुड कॉलेज - चिरमिरी स्थित लाइवलीहुड कॉलेज, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में बंद हो गया था, उसे पुनः प्रारंभ करने की घोषणा की गई है. वर्तमान में यहां आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहा है, लेकिन इसके हॉस्टल को पुनः क्रियाशील बनाने हेतु लगभग 40 लाख रुपए की योजना स्वीकृत की गई है.

5. तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा- मनेंद्रगढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज को संचालित करने हेतु बजट प्रावधान किया गया है. इस कॉलेज के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की जाएगी.

6. अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा- भरतपुर के दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है.इससे उनके रहने की समस्या का समाधान होगा.

डीएमएफ निधि का उपयोग कृषि आधारित रोजगार एवं किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में भी किया जाएगा. जैविक खेती, सिंचाई संसाधनों का विकास, और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देने की योजनाएं बैठक में अनुमोदित की गईं.

हमारी सरकार का उद्देश्य जिले का समग्र और सतत विकास है. इस बैठक में भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, और सभी विभागीय अधिकारी शामिल हुए. जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे मूलभूत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.विशेष ध्यान स्वरोजगार और शिक्षा पर दिया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सके। सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा- श्यामबिहारी जायसवाल,कैबिनेट मंत्री



पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी ग्रामीण अंचलों की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि विकास की योजनाएं स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई जानी चाहिए.उन्होंने जनकपुर क्षेत्र में स्कूल भवनों की मरम्मत और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की जरूरत पर बल दिया.मनेंद्रगढ़ में आयोजित डीएमएफ बैठक ना सिर्फ जिले के विकास की दिशा तय करेगी,बल्कि ये भी बता रही है कि सरकार की योजना हर तरफ विकास करना है.

बेलगांव पंचायत की अजीब पंचयती, ग्रामीणों को अब कलेक्टर से आखिरी उम्मीद

घने जंगल की अनसुलझी पहेली , बारिश में गूंजते हैं ढोल नगाड़े, साल भर नाले का पानी रहता है पीला

नक्सलगढ़ में अब हथकरघा मशीन की गूंज, ग्रामीण महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर सभागार में जिला खनिज न्यास संस्थान (DMF) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेंद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, भरतपुर-सोनहत की विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, और नगर पालिक निगम चिरमिरी के पूर्व महापौर रामनरेश राय विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता एमसीबी कलेक्टर ने की. जिसमें जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.



डीएमएफ को लेकर हुए चर्चा : बैठक में डीएमएफ मद के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि डीएमएफ की निधि से जिले के सर्वांगीण विकास का रोडमैप तैयार किया गया है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच समन्वय से इन योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा.

डीएमएफ मद से एमसीबी जिले की बदलेगी तस्वीर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)


विकास की प्रमुख योजनाएं:

1. जल आपूर्ति एवं नलजल योजना - ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नलजल योजना प्रारंभ की जाएगी. इसके लिए वाटर रिसोर्सेज की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. डीजल आपूर्ति एवं इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण को लेकर भी योजना बनी है.

2. शिक्षा संस्थानों का पुनर्निर्माण - मनेंद्रगढ़ के विवेकानंद कॉलेज में अतिरिक्त भवन का निर्माण और लाहिड़ी कॉलेज की मरम्मत के लिए निधि स्वीकृत की गई है.जनकपुर क्षेत्र के कई स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन जर्जर हालत में हैं, जिनके मरम्मत और पुनर्निर्माण पर भी जोर दिया गया है.

3. स्वरोजगार को बढ़ावा- ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन, बकरी पालन, सुअर पालन, और मछली पालन जैसे रोजगार मूलक कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से तालाब आधारित आजीविका को विकसित करने पर बल दिया गया है.

4. चिरमिरी में पुनः शुरू होगा लाइवलीहुड कॉलेज - चिरमिरी स्थित लाइवलीहुड कॉलेज, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में बंद हो गया था, उसे पुनः प्रारंभ करने की घोषणा की गई है. वर्तमान में यहां आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहा है, लेकिन इसके हॉस्टल को पुनः क्रियाशील बनाने हेतु लगभग 40 लाख रुपए की योजना स्वीकृत की गई है.

5. तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा- मनेंद्रगढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज को संचालित करने हेतु बजट प्रावधान किया गया है. इस कॉलेज के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की जाएगी.

6. अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा- भरतपुर के दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है.इससे उनके रहने की समस्या का समाधान होगा.

डीएमएफ निधि का उपयोग कृषि आधारित रोजगार एवं किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में भी किया जाएगा. जैविक खेती, सिंचाई संसाधनों का विकास, और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देने की योजनाएं बैठक में अनुमोदित की गईं.

हमारी सरकार का उद्देश्य जिले का समग्र और सतत विकास है. इस बैठक में भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह, जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, और सभी विभागीय अधिकारी शामिल हुए. जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे मूलभूत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.विशेष ध्यान स्वरोजगार और शिक्षा पर दिया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सके। सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा- श्यामबिहारी जायसवाल,कैबिनेट मंत्री



पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी ग्रामीण अंचलों की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि विकास की योजनाएं स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई जानी चाहिए.उन्होंने जनकपुर क्षेत्र में स्कूल भवनों की मरम्मत और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की जरूरत पर बल दिया.मनेंद्रगढ़ में आयोजित डीएमएफ बैठक ना सिर्फ जिले के विकास की दिशा तय करेगी,बल्कि ये भी बता रही है कि सरकार की योजना हर तरफ विकास करना है.

बेलगांव पंचायत की अजीब पंचयती, ग्रामीणों को अब कलेक्टर से आखिरी उम्मीद

घने जंगल की अनसुलझी पहेली , बारिश में गूंजते हैं ढोल नगाड़े, साल भर नाले का पानी रहता है पीला

नक्सलगढ़ में अब हथकरघा मशीन की गूंज, ग्रामीण महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.