ETV Bharat / state

ये हुई न बात.. DM साहब बाइक पर बैठे और चल पड़े प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण करने, मच गया हड़कंप - DM DINESH KUMAR RAI

बगहा में जिलाधिकारी ने बाइक से विभिन्न प्रखंडों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिससे दफ्तरों में कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. पढ़ें

DM Dinesh Kumar Rai
बाइक से निरीक्षण करने निकले डीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 11, 2025 at 4:20 PM IST

2 Min Read

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बगहा के दियारा इलाके के प्रखंड कार्यालयों में उस समय हड़कंप मच गया जब पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी अचानक बाइक से औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. दरअसल डीएम दिनेश कुमार राय बेतिया के बैरिया होते हुए उत्तरप्रदेश बिहार सीमा पर अवस्थित ठकराहा पहुंचे.

बाइक से धमक पड़े DM : डीएम ने आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान, सरकारी विद्यालयों समेत प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. अचानक उन्हें बाइक से कार्यालय पहुंचा देख कर्मी सकते में आ गए. डीएम को इस रूप में देखकर अधिकारियों और कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

जब निरीक्षण करने निकले डीएम (ETV Bharat)

बाढ़ और कटाव ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा : बता दें कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है. लिहाजा बरसात के समय दियारावर्ती इलाकों में होने वाली समस्याओं से डीएम बखूबी परिचित हैं. यही वजह है कि मॉनसून के पहले संवेदनशील कटावग्रस्त इलाकों में विकास कार्यों का जायजा लेने वो बाइक से ही निकल पड़े.

DM Dinesh Kumar Rai
निर्देश देते डीएम दिनेश कुमार राय (ETV Bharat)

लोगों की समस्याओं से हुए अवगत : सबसे पहले डीएम ने बैरिया प्रखंड के आंगनबाड़ी और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और उसके बाद वे बगहा अनुमंडल के ठकराहा प्रखंड पहुंच गए. जिलाधिकारी ने बताया कि दियारावर्ती इलाकों के लोगों की कई समस्याएं होती हैं. खासकर बरसात में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

DM Dinesh Kumar Rai
अधिकारियों में मचा हड़कंप (ETV Bharat)

''कटावरोधी कार्यों की प्राथमिकता को समझते हुए मैंने ठकराहा के श्रीनगर समेत अन्य बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान मैंने पीडीएस, आंगनबाड़ी, स्कूलों के साथ कई सरकारी विभागों में सरकारी योजनाओं की गहन जाँच की. ग्राउंड पर पहुंच कर समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश भी दिए.''- दिनेश कुमार राय, जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण

ये भी पढ़ें :-

ये हुई न बात! DM ने दौड़ाकर RTO के 2 दलालों को दबोचा, सरकारी मोबाइल से चल रहा था खेला

Bagaha News: शहर की तरफ मुड़ी गंडक नदी की धारा, DM ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बगहा के दियारा इलाके के प्रखंड कार्यालयों में उस समय हड़कंप मच गया जब पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी अचानक बाइक से औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. दरअसल डीएम दिनेश कुमार राय बेतिया के बैरिया होते हुए उत्तरप्रदेश बिहार सीमा पर अवस्थित ठकराहा पहुंचे.

बाइक से धमक पड़े DM : डीएम ने आंगनबाड़ी, पीडीएस दुकान, सरकारी विद्यालयों समेत प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. अचानक उन्हें बाइक से कार्यालय पहुंचा देख कर्मी सकते में आ गए. डीएम को इस रूप में देखकर अधिकारियों और कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

जब निरीक्षण करने निकले डीएम (ETV Bharat)

बाढ़ और कटाव ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा : बता दें कि जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है. लिहाजा बरसात के समय दियारावर्ती इलाकों में होने वाली समस्याओं से डीएम बखूबी परिचित हैं. यही वजह है कि मॉनसून के पहले संवेदनशील कटावग्रस्त इलाकों में विकास कार्यों का जायजा लेने वो बाइक से ही निकल पड़े.

DM Dinesh Kumar Rai
निर्देश देते डीएम दिनेश कुमार राय (ETV Bharat)

लोगों की समस्याओं से हुए अवगत : सबसे पहले डीएम ने बैरिया प्रखंड के आंगनबाड़ी और स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और उसके बाद वे बगहा अनुमंडल के ठकराहा प्रखंड पहुंच गए. जिलाधिकारी ने बताया कि दियारावर्ती इलाकों के लोगों की कई समस्याएं होती हैं. खासकर बरसात में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

DM Dinesh Kumar Rai
अधिकारियों में मचा हड़कंप (ETV Bharat)

''कटावरोधी कार्यों की प्राथमिकता को समझते हुए मैंने ठकराहा के श्रीनगर समेत अन्य बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान मैंने पीडीएस, आंगनबाड़ी, स्कूलों के साथ कई सरकारी विभागों में सरकारी योजनाओं की गहन जाँच की. ग्राउंड पर पहुंच कर समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा की और कई दिशा निर्देश भी दिए.''- दिनेश कुमार राय, जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण

ये भी पढ़ें :-

ये हुई न बात! DM ने दौड़ाकर RTO के 2 दलालों को दबोचा, सरकारी मोबाइल से चल रहा था खेला

Bagaha News: शहर की तरफ मुड़ी गंडक नदी की धारा, DM ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.