ETV Bharat / state

जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प, नए ट्रामा सेंटर के साथ बनेगा सौ बिस्तरों का नया ब्लॉक - HOSPITAL WILL BE REJUVENATED

धमतरी के जिला अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प होगा.

hospital will be rejuvenated
जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 11, 2025 at 2:01 PM IST

3 Min Read

धमतरी : धमतरी जिलेवासियों को जल्द ही जिला अस्पताल के नए ट्रामा यूनिट में इलाज की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को इस यूनिट के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया और काम तेज करते हुए अक्टूबर महीने तक इसे पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. इस ट्रामा यूनिट में इलाज की सुविधा के साथ-साथ खून, पेशाब सहित अन्य जांचों के लिए लैब भी होगी. इसके साथ ही इसमें ब्लड यूनिट, कॉर्डियोवस्कुलर यूनिट और बर्न यूनिट की भी सुविधा मरीजों को मिलेगी.

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण : कलेक्टर ने मंगलवार दोपहर अचानक जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया और इलाज के लिए भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा. कलेक्टर ने अस्पताल में किए जा रहे इलाज, मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और दी जा रही दवाओं की जानकारी भी मरीजों से ली. अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से अस्पताल में होने वाली जांचों के लिए कर्मचारियों के अतिरिक्त पैसों की मांग किए जाने की भी जानकारी ली.

जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

अस्पताल में पैसे मांगने वाले कर्मचारियों पर भी सख्ती : कलेक्टर ने सीएमएचओ और डीपीएम को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों से इस तरह की मांग करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. मरीजों से ऐसी नियम विरूद्ध और अनुचित मांग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.कलेक्टर ने अस्पताल में दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और दवा वितरण प्रभारी को अपने भंडार गृह से एक्सपायरी दवाएं नहीं रखने तथा किसी भी परिस्थिति में उनका मरीजों को वितरण नहीं करने के निर्देश भी दिए.निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि धमतरी जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं

धमतरी जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ जैसे डॉक्टरों की मांग की गई है. जल्द ही शासन से यह मांग पूरी होने की उम्मीद है. राज्य शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही धमतरी जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी. जिला अस्पताल के पुनरूद्धार के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इस प्रस्ताव में जिला अस्पताल में 100 बिस्तर नए ब्लॉक का विस्तार होगा - अबिनाश मिश्रा, कलेक्टर

कलेक्टर के मुताबिक सौ बिस्तर के नए मदर-चाइल्ड अस्पताल और 40 बिस्तर का नेत्र रोग अस्पताल भी इस प्रस्ताव में शामिल किया गया है. इसके लिए भी शासन से जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. अपने निरीक्षण में कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद मरीजों को मातृ वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना जैसी शासन की लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

नवविवाहिता की हत्या, पति ही निकला कातिल, चरित्र शंका बनी हत्या की वजह

छोटे भाई ने बड़े भाई की ली जान, प्रॉपर्टी विवाद बनीं वजह, वारदात के बाद आरोपी फरार

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया, शहीद एएसपी के मासूम बेटे का जवाब, सुनते ही आंखें हो गई नम


धमतरी : धमतरी जिलेवासियों को जल्द ही जिला अस्पताल के नए ट्रामा यूनिट में इलाज की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मंगलवार को इस यूनिट के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया और काम तेज करते हुए अक्टूबर महीने तक इसे पूरा करने के सख्त निर्देश दिए. इस ट्रामा यूनिट में इलाज की सुविधा के साथ-साथ खून, पेशाब सहित अन्य जांचों के लिए लैब भी होगी. इसके साथ ही इसमें ब्लड यूनिट, कॉर्डियोवस्कुलर यूनिट और बर्न यूनिट की भी सुविधा मरीजों को मिलेगी.

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण : कलेक्टर ने मंगलवार दोपहर अचानक जिला अस्पताल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया और इलाज के लिए भर्ती मरीजों का हालचाल पूछा. कलेक्टर ने अस्पताल में किए जा रहे इलाज, मरीजों को दिए जाने वाले भोजन और दी जा रही दवाओं की जानकारी भी मरीजों से ली. अपने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से अस्पताल में होने वाली जांचों के लिए कर्मचारियों के अतिरिक्त पैसों की मांग किए जाने की भी जानकारी ली.

जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

अस्पताल में पैसे मांगने वाले कर्मचारियों पर भी सख्ती : कलेक्टर ने सीएमएचओ और डीपीएम को सख्त निर्देश दिए कि मरीजों से इस तरह की मांग करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. मरीजों से ऐसी नियम विरूद्ध और अनुचित मांग करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.कलेक्टर ने अस्पताल में दवा वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और दवा वितरण प्रभारी को अपने भंडार गृह से एक्सपायरी दवाएं नहीं रखने तथा किसी भी परिस्थिति में उनका मरीजों को वितरण नहीं करने के निर्देश भी दिए.निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि धमतरी जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं

धमतरी जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ जैसे डॉक्टरों की मांग की गई है. जल्द ही शासन से यह मांग पूरी होने की उम्मीद है. राज्य शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही धमतरी जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी. जिला अस्पताल के पुनरूद्धार के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इस प्रस्ताव में जिला अस्पताल में 100 बिस्तर नए ब्लॉक का विस्तार होगा - अबिनाश मिश्रा, कलेक्टर

कलेक्टर के मुताबिक सौ बिस्तर के नए मदर-चाइल्ड अस्पताल और 40 बिस्तर का नेत्र रोग अस्पताल भी इस प्रस्ताव में शामिल किया गया है. इसके लिए भी शासन से जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. अपने निरीक्षण में कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद मरीजों को मातृ वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना जैसी शासन की लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

नवविवाहिता की हत्या, पति ही निकला कातिल, चरित्र शंका बनी हत्या की वजह

छोटे भाई ने बड़े भाई की ली जान, प्रॉपर्टी विवाद बनीं वजह, वारदात के बाद आरोपी फरार

कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया, शहीद एएसपी के मासूम बेटे का जवाब, सुनते ही आंखें हो गई नम


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.